spot_img
HomeUncategorizedदुबई से लौटने पर महामंडलेश्वर का ढोल नगारे के साथ  हुआ भव्य...

दुबई से लौटने पर महामंडलेश्वर का ढोल नगारे के साथ  हुआ भव्य स्वागत

जय श्री महाकाल और हर हर महादेव की जयघोष से गूंजा स्टेशन परिसर

गोरखपुर। किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी का दुबई से लौटने पर गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। महायोगी गुरु गोरक्षनाथ जी के तपोस्थली से दुबई के हिंदू मंदिर में चार दिवसीय धार्मिक यात्रा पर जाने वाली देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर रही। दुबई से होकर 1 अक्टूबर 2024, मंगलवार की सुबह गोरखनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से गोरखपुर पहुंची। यहां पहुंचने पर इनका भव्य स्वागत किया गया। स्टेशन पर पहुंचते ही जय श्री महाकाल, हर हर महादेव की जयघोष गूंजने लगी। ट्रेन से उतरने पर लोगों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। उनका स्वागत गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं-पुरुष मौजूद रहे। पहले से ही दोनों तरफ अपने हाथों में फूलों की थाल लिए महिलाएं कतारबद्ध होकर खड़ी थी। ढोल नगाड़े पर लोग थिरक रहे थे। जयघोष से रेलवे स्टेशन परिसर गूंज रहा था। यह स्थिति रेलवे स्टेशन से मुख्य गेट तक बनी रही। यहां से वे सीधे गोलघर स्थित काली मंदिर पहुंचीं। यहां पर पूजा-अर्चना करने के बाद सड़क मार्ग से होते हुए श्रीगोरखनाथ मंदिर पहुंच कर महामंडलेश्वर ने गुरु गोरक्षनाथ जी की दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर में उनका स्वागत द्वारिका तिवारी ने किया। यहां से वे सड़क मार्ग से होते हुए अपने आश्रम पीपीगंज पहुंची। इस बीच पूरे रास्ते में फूल माला पहना स्वागत किया गया। धर्मशाला पुलिस चौकी, बरगदवां, कौड़ियां जंगल, गौरी शंकर मंदिर आदि जगहों पर स्वागत किया गया।
बतादें कि महायोगी गुरु गोरक्षनाथ की नगरी से अपने चार दिवसीय “धार्मिक यात्रा” पर वे 24 सितम्बर 2024, मंगलवार को गोरखपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान की थी। देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी 26 सितम्बर 2024, गुरुवार को त्रिकालदर्शी पंडोकर सरकार, कथा वाचक, गौरांगी गौरी आदि संत-महंतों के साथ हवाई यात्रा से दुबई रवाना हुई थी। दुबई में कई धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित होकर आबूधाबी में नव निर्मित विश्व प्रसिद्ध हिंदू मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया। दुबई के अपने चार दिवसीय धार्मिक यात्रा से गोरखपुर प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे।
स्वागत करने वालों में भाजपा नेता भानु प्रकाश मिश्रा, भजन सम्राट नंदू मिश्रा, दीनानाथ सिंह, विजय श्रीवास्तव, लोक गायक राकेश श्रीवास्तव, विश्व हिंदू परिषद के शीतल मिश्र, दुर्गेश त्रिपाठी, सगुण श्रीवास्तव, संजीत श्रीवास्तव, मंजीत श्रीवास्तव सिप्पू, सूर्यकुण्ड धाम से अमरदीप गुप्ता, समरेंदु सिंह, अजीत जैन, गोविंद वर्मा, गोरखनाथ मंदिर से बृजेश मिश्रा, प्रवीण श्रीवास्तव, समाज सेविका भारती बरनवाल, भाजपा नेत्री अमिता गुप्ता, सिद्धी गुप्ता, सिमरन, नैना सिंह, नेहा मणि आर्या, रागनी जायसवाल, किन्नर नैना पांडेय, शिल्पा जाधव, सिंदूर, सिमरन, आदि लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!