परतावल/महराजगंज
महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल के ब्लॉक संसाधन केंद्र के प्रांगण में मंगवार को दो दिवसीय क्षेत्रीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह व परतावल ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा रहे।
बताते चलें खेल प्रतियोगिता का आयोजन होने से पहले मां सरस्वती के चित्र पर विधायक ने माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित किया।वही खंड शिक्षा अधिकारी मुसाफिर सिंह पटेल ने विधायक ज्ञानेंद्र सिंह एवं ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा को माला पहना कर स्वागत किया
परिषदीय विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये
स्थानीय विधायक ने उपस्थित परिषदीय विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के कार्यक्रम में आने से काफी आनंद आता है आप के ही जैसे छोटे बच्चे खेल के माध्यम से शिखर तक पहुंचते हैं।शासन द्वारा लगातार खेलें इंडिया जीते इंडिया के तर्ज पर कार्य कर रही है। और खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है।
खबर लिखे जाने तक 50 मीटर बालक दौड़ में राकेश प्रथम स्थान प्राथमिक विद्यालय अनंध्या व अल्तमस हाशमी द्वितीय स्थान प्राथमिक विद्यालय छपिया वहीं बालिका वर्ग में अमृता प्रथम स्थान कंपोजिट विद्यालय महुआ महुई द्वितीय स्थान ममता प्राथमिक विद्यालय करनौती ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 50मीटर,100 मीटर,200 मीटर,खो-खो लंबी कूद,ऊंची कूद का प्रतियोगिता होना है।बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्राओ को आगामी दिनों में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना है।
क्षेत्रीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए व्यायाम शिक्षक नित्यानंद मिश्रा काफी मेहनत करते नजर आये।
इस अवसर पर महिला शिक्षक संघ अध्यक्ष वंदना त्रिपाठी जयंती प्रसाद,शंभू सिंह,कृष्ण मुरारी सिंह,उत्पल नंदी, मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ जगत सिंह,डॉक्टर अनामिका, अशोक सिंह,डॉक्टर पूजा शुक्ला,मुकेश मणि उमेश कुमार यादव ने खेल व्यवस्था में सहयोग किया।