

नगर पंचायत परतावल वार्ड नम्बर 01 अम्बेडकर नगर बभनौली निवासी राजन कुमार मद्धेशिया ने आरोप लगाया है कि लगभग एक हफ्ते से नगर कार्यालय का चक्कर लगा रहा हूं कि अलाव टेंडर का फॉर्म आज मिलेगा कल मिलेगा करते हुए एक हफ्ता दौड़ाकर अंतिम दिन कार्यालय के कर्मचारी सर्वेश कुमार सिंह ने मुझे एक मना कर दिया कि अब फार्म नहीं मिल पाएगा अब अलाव टेंडर का समय सीमा समाप्त हो गई है। जब मैने इस बात को पूछा तो सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि मेरी भी कुछ मजबूरिया हैं जाइए कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर सुमित सिंह से ले लिजिए और कार्यालय छोड़ कर भाग गए। मैं अलाव टेंडर का फॉर्म लेकर आज तक घूम रहा हूं मेरा रशीद नहीं काटी जा रही है। लोकतंत्र का गला घोंटकर, निजी प्रबन्ध की तरह मनमाने ढंग से चल रहा है नगर कार्यालय। वहीं वार्ड नम्बर 01 अम्बेडकर नगर बभनौली निवासी हर्ष जायसवाल का कहना है कि मुझे भी नगर के जिम्मेदार लोगों के द्वारा अलाव टेंडर के नाम पर गुमराह किया गया है।