रतन गुप्ता उप संपादक 14/9/2024
महराजगंज जिले की तहसील फरेन्दा और नौतनवा तथा गोरखपुर जिले की तहसील कैंपियरगंज को मिलाकर जनपद-फरेन्दा नया जिला बनने की तैयारी जोर शोर से चल रही है ।
तीन तहसील को मिलाकर एक जिला बनाने की तैयारी को देखते हुवे राजनितिक हलचल बढ़ गयी है । नौतनवा ,फरेन्दा मे खुशी लहर देखा जा रहा है मोबाईल की घन्टी चारों तरफ बज रही है । लोग एक दुसरे को मीठाई खिला रहे हैं ।
खबर के मुताबिक महराजगंज जिले की तहसील फरेन्दा और नौतनवा तथा गोरखपुर जिले की तहसील कैंपियरगंज को मिलाकर जनपद-फरेन्दा बनाये जाने की चर्चा काफी तेज है।
मिली जानकारी के मुताबिक इस संबंध में लखनऊ से गोरखपुर तक पत्राचार शुरु हो चुका है।
राजस्व परिषद के आयुक्त एवं सचिव ने एक पत्र इस बाबत गोरखपुर के जिलाधिकारी को लिखा है और इस संबंध में अपनी आख्या एवं सुस्पष्ट संस्तुति गोरखपुर के मंडलायुक्त के माध्यम से शासन को भेजने को कहा है।