spot_img
HomeUncategorizedमन्नान खां विद्यालय में 30 नवम्बर को निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का...

मन्नान खां विद्यालय में 30 नवम्बर को निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन



पनियरा ( महराजगंज ) ।
भारत सरकार के केन्द्रीय वित्तराज्य मन्त्री व महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी के प्रयास से पनियरा इण्टरमीडिएट कालेज मन्नान खां विद्यालय में 30 नवम्बर दिन शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा , जिसमे फ्री चेकप व दवा दी जाएगी । ये जानकारी विद्यालय के प्रबन्धक आफाक आलम ऊर्फ सैफ खां व प्रधानाचार्य आफताब आलम खां ने संयुक्त रूप से दी ।
जानकारी के अनुसार एम्स , आर्मी व अपोलो , दिल्ली , गुड़गांव , वाराणसी व लखनऊ के बड़े अस्पतालों अनुभवी डॉक्टरों द्वारा स्त्री रोग , हड्डी रोग , दंत रोग एवं सामान्य विमारियों का इलाज किया जाएगा । शिविर में प्रातः 9 :30 बजे पहुँच कर टोकन अवश्य प्राप्त कर लें । विमारी की पुराना पर्चा , रिपोर्ट , एक्स – रे आदि अपने साथ मे लाना न भूलें । शिविर का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे होगा । सरकार द्वारा आयोजित इस शिविर का लाभ उठाएं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!