spot_img
spot_img
HomeUncategorizedनूरानी जामा मस्जिद मया बाजार से निकाला गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी का...

नूरानी जामा मस्जिद मया बाजार से निकाला गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व जुलूस -ए-मोहम्मदी

सन्दीप मिश्रा

अयोध्या। मया बाजार जामा नूरानी मस्जिद के पेश इमाम हज़रत मौलाना मोहम्मद मुस्तकीम कादरी साहब की सरपरस्ती में जुलूस -ए- मोहम्मदी का जुलूस मदरसा अरबिया शम – उल- उलूम कनकपुर मया बाजार से बड़ी ही शानों – शौकत के साथ गुलिस्ता साल की तरह इस साल भी निकाला गया । जुलूस नूरानी जामा मस्जिद मया बाजार से निकलने के बाद द्वापर स्कूल से होते हुये मया भीखी गाँव को घुमाकर पुनः नूरानी जामा मस्जिद मया बाजार में आकर खत्म हुआ। और उसके बाद सलातों सलाम पढ़ने के बाद फातिहा हुआ तथा उसके बाद दुआ में मुल्क में अमन – चैन कायम रहने वा मुल्क की सलामती के लिये दुआ माँगी गई। नूरानी जामा मस्जिद के पेश इमाम हज़रत मौलाना मोहम्मद मुस्तकीम कादरी साहब ने बताया कि ईदों की ईद ईद मिलादुन्नबी सरवर -ए-कायनात नबी -ए-पाक हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स.)की यौमे -ए- पैदाइश 12 रबीउल अव्वल को सुबह सादिक के वक़्त हुआ था।इसलिये उनके यौमे -ए- पैदाइश के आमद की ख़ुशी में जश्ने ईदमिलादुन्नबी का पर्व मनाया जाता हैं।इस अवसर पर मास्टर मुबारक़ अली इदरीशी , गुलाम मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद कैफ इदरीशी,वारिस अली, मोहम्मद नईम, अज़मत अली , हसमत अली , शमसुद्दीन,मोहर्रम अली, मोहम्मद अन्सार, चाँंद बाबू, मोहम्मद अली उर्फ लोदर सहित बड़ी संख्या में लोगों ने जुलूस – ए- मोहम्मदी की जिम्मेदारी सँभाली।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!