spot_img
HomeUncategorizedनेपाल के त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल आज से दैनिक 10 घण्टा बंद

नेपाल के त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल आज से दैनिक 10 घण्टा बंद

रतन गुप्ता उप संपादक नेपाल के त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल (टीआईए) आज से पाँच महीने तक दैनिक 10 घण्टा बन्द रहेगा । नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (क्यान)के अनुसार विमानस्थल के स्तरोन्नति के लिए आज से दैनिक 10 घण्टा उड़ान बंद कर विस्तार का काम शुरु किया जा रहा है । प्राधिकरण अन्तर्गत के हवाई यातायात क्षमता अभिवृद्धि आयोजन ने विमानस्थल के दक्षिण–पश्चिम की ओर समानान्तर ‘ट्याक्सीवे’, उत्तर की ओर ‘इन्टरनेशनल एप्रोन’ और विमानस्थल के पूर्व की ओर ‘ह्याङ्गर एप्रोन’ आदि का विस्तार किया जाएगा । इस काम को पूरा करने में 15अरब रुपये खर्च होने का अनुमान किया जा रहा है ।स्तरोन्नति के क्रम में रात 10बजे से लेकर सुबह 8बजे तक के सभी उड़ानों में कटौती की जाएगी । हाल विमानस्थल सुबह 6बजे खुलकर रात के 2बजे तक सञ्चालन में है ।

रतन गुप्ता उप संपादक

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!