spot_img
HomeUncategorizedनेपाल के बरदिया जिले में महिला की हत्या

नेपाल के बरदिया जिले में महिला की हत्या

नेपाल से जीत बहादुर चौधरी का रिपोर्ट
19/09/2024

काठमाण्डौ,नेपाल – बरदिया जिले में मंगलवार की दोपहर करीब 12:30 बजे एक महिला की हत्या कर दी गयी ।

पुलिस ने बताया कि बारबर्डिया नगर पालिका-5 तारकापुर की 39 वर्षीय मीना थारू की उनके ही घर में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई ।

जिला पुलिस कार्यालय बर्दिया के सूचना पदाधिकारी डीएसपी तुलसी राम अर्याल ने बताया कि इलाज के दौरान थारू की सिटी हॉस्पिटल जयनगर में मौत हो गयी ।

उन्होंने बताया कि हत्या कर फरार हुए बरबर्डिया-11 जब्दी निवासी 40 वर्षीय पप्पू उर्फ ​​शिव चौधरी को पुलिस ने आधी रात में गिरफ्तार कर लिया ।

पुलिस ने उसे बारबर्डिया नगर पालिका-5 सिटी बरेली से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि वे हत्या की जांच कर रहे हैं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!