spot_img
HomeUncategorizedनेपाल पुलिस के पूर्व आईजीपी सर्वेन्द्र खनाल ने एमाले पार्टी छोड़ा

नेपाल पुलिस के पूर्व आईजीपी सर्वेन्द्र खनाल ने एमाले पार्टी छोड़ा

रतन गुप्ता उप संपादक —- नेपाल पुलिस के पूर्व आईजीपी सर्वेन्द्र खनाल ने एमाले पार्टी छोड़ दिया है ।आज (रविवार) की सुबह सामाजिक सञ्जाल में उन्होंने एक स्टाटस लिखा कि वो किसी भी पार्टी में आबद्ध नहीं हैं । उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि ‘मैंने महसूस किया है कि मेरी राजनीतिक स्थिति अभी भ्रमित है । इसलिए मैं इस माध्यम से इस बात को स्पष्ट कहना चाहता हूँ कि मैं अभी किसी भी राजनैतिक पार्टी से आवद्ध नहीं हूँ । मैं स्वतन्त्र रुप में स्थानीय और राष्ट्रीय समस्याओं के समाधान के लिए काम कर रहा हूँ । मैं देश और समाज के हित के लिए अपने समय परिस्थिति को अनुकूल देखते हुए हमेशा अपनी क्षमता अनुसार काम करता रहता हूँ । नेपाल पुलिस से अवकाश प्राप्त होने के बाद उन्होंने २०७९ के असोज में एमाले में प्रवेश किया था ।वे ०७९ के प्रतिनिधि सभा निर्वाचन में काठमांडू क्षेत्र नम्बर ६ में एमाले से उम्मीदवार बने थे । लेकिन वे रास्वपा के शिशिर खनाल से पराजित हो गए थे ।बाद में उन्हें तनहुँ के उपनिर्वाचन में भी एमाले ने टिकट दिया था । वहाँ भी वो तीसरे नंबर पर आए

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!