spot_img
HomeUncategorizedनेपाल बार्डर से पकड़ा गया मुख्य आरोपी उमेश राय 50 राउंड फायरिंग...

नेपाल बार्डर से पकड़ा गया मुख्य आरोपी उमेश राय 50 राउंड फायरिंग में 4 की हुई थी मौत

रतन गुप्ता उप संपादक ——पार्किंग विवाद को लेकर जेठुली गांव में जमकर गोलीबारी हुई थी और 5 लोगों को गोली लगी थी, जिनमें 4 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में आरोप था कि उमेश राय गुट के लोगों ने 50 राउंड से अधिक गोलियां चलाई थीं. घटना के बाद बवाल मच गया था और गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर, मैरिज हॉल और गाड़ियों को आगे के हवाले कर दिया था. अब इस कांड का मुख्य आरोपी पकड़ा गया है. पटना जेठुली कांड का मुख्य आरोपी उमेश राय गिरफ्तार.पटना पुलिस ने उमेश राय को नेपाल बॉर्डर से धर दबोचा.पार्किंग विवाद में 50 राउंड फायरिंग, तीन की हुई थी मौत.जेठुली गोली कांड के मुख्य आरोपी उमेश राय को पटना पुलिस की एक स्पेशल टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. उमेश राय की गिरफ्तारी भारत नेपाल बॉर्डर से की गई है. बता दें कि मुख्य आरोपी उमेश राय घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था. पुलिस की दबिश के कारण वह ठिकाने बदलता रहा. इसी क्रम में पुलिस ने ह्यूमन इंटेलिजेंस और साइंटिफिक इनवेस्टिगेशन के आधार पर उमेश राय को नेपाल बॉर्डर इलाके से गिरफ्तार कर लिया. बता दें डेढ़ साल पहले पार्किंग विवाद को लेकर जेठुली गांव में जमकर गोलीबारी हुई थी. इसमें 5 लोगों को गोली लगी थी, 4 लोगों की मौत हो गई थी.गौरतलब है कि बीते 19 फरवरी 2023 को राजधानी पटना के नदी थाना क्षेत्र के जेठुली गांव में पार्किंग के विवाद को लेकर दो गुटों में हुए मारपीट और गोलीबारी की घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी. 19 फरवरी को घटना के दिन गोली लगने से जहां जेठुली गांव निवासी गौतम कुमार और रौशन कुमार की इलाज के दौरान एनएमसीएच में मौत हो गई थी. वहीं घटना के अगले दिन 20 फरवरी को मुनारिक राय की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई थी. 26 फरवरी को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल चंद्रिका राय उर्फ चनारिक राय की भी मौत हो गई थी.इस मामले में आरोप था कि उमेश राय गुट के लोगों ने 50 राउंड से अधिक गोलियां चलाई थी. घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर, मैरिज हॉल और गाड़ियों को आगे के हवाले कर दिया था. घटना को लेकर तीन-चार दिनों तक गांव में जमकर बवाल और हंगामा होता रहा था. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी उमेश राय और उनके समर्थकों के घरों को निशाना बनाते हुए जहां उनके घरों और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था. वहीं, पुलिस बल पर भी जमकर पथराव किया था.बेकाबू हो गई स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज के साथ हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी थी. पुलिस इस मामले में अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, वहीं 7 आरोपी अभी भी फरार बताए जाते हैं. एक आरोपी की मौत हो चुकी है. फतुहा डीएसपी वन निखिल कुमार ने जेठुली गोली कांड के मुख्य आरोपी उमेश राय की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने की भी पुष्टि की है.

रतन गुप्ता उप संपादक

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!