spot_img
HomeUncategorizedनेपाल में अन्तर्राष्ट्रीय परिस्थिति समेत अनुकूल बन रही है – प्रधानमंत्री ओली

नेपाल में अन्तर्राष्ट्रीय परिस्थिति समेत अनुकूल बन रही है – प्रधानमंत्री ओली

रतन गुप्ता उप संपादक -नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा है कि सरकार संचालन में अभी परिस्थिति सहज बन रही है । राष्ट्रीय स्तर के साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय परिस्थिति भी अनुकुल बन रही है ।’केन्द्रीय मुख्यालय च्यासल में शनिवार को हुई ४० वें सचिवालय की बैठक में प्रधानमंत्री ओली ने ब्रिफिङ करते हुए कहा कि सत्ता साझेदारी में नेपाली कांग्रेस के साथ समन्वय ठीक तरीके से हो रही है जिससे सरकार सञ्चालन सहज हो रही है ।प्रधानमंत्री के कथन को कहते हुए एक नेता ने कहा कि ‘समन्वय अच्छा हो रहा है । इसे और भी अच्छा बनाने के लिए कांग्रेस और हमने संयन्त्र बनाए हैं’,। कांग्रेस और एमाले के नेताओं ने सम्मिलित एक राजनीतिक संयन्त्र बनाया है जो सरकार सञ्चालन में सहजीकरण करेंगे ।एक नेता ने बताया कि ओली ने बैठक में कहा कि ‘कांग्रेस के साथ मिलकर बने सरकार में काम करने की परिस्थिति सहज बन रही है । हम देश के हित में काम कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि सरकार सञ्चालन में कभी कोई कठिनाई नहीं आए इसके लिए ऐसा वातावरण बनाना होगा । इसके बाद प्रधानमंत्री ने इसे अन्तर्राष्ट्रीय परिस्थिति से भी जोड़ा । प्रधानमन्त्री ओली ने यह भी कहा कि ‘चिन्ता करने की कोई बात नहीं है, अन्तर्राष्ट्रीय परिस्थिति समेत अनुकुल बन रही है ।’ इसी तरह प्रधानमंत्री ओली ने आगामी 17 मंसिर से अपने चार दिवसीय चीन भ्रमण के बारे में भी संक्षेप में जानकारी दी ।इसके बाद ओली ने अमेरिकी राष्ट्रपति में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रम्प के आने से विकसित अन्तर्राष्ट्रीय परिस्थिति के बारे में बात की । एक पदाधिकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि ट्रम्प के पुनरागमन से विश्व को लाभ होगा ।

रतन गुप्ता उप संपादक

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!