spot_img
HomeUncategorizedनौतनवा थाने में बैठक में तस्करी पर नकेल कसने को हुई चर्चा*

नौतनवा थाने में बैठक में तस्करी पर नकेल कसने को हुई चर्चा*

रतन गुप्ता उप संपादक — नौतनवा थाने में पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें तस्करी और अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण पाने की चर्चा की गई। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने अवैध कारोबार रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को… नौतनवा थाने में पुलिस अधिकारियों की बैठक में तस्करी पर लगाम लगाने एवं अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण करने को लेकर चर्चा हुई। अवैध कारोबार को रोकने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने सभी बीट पुलिसकर्मियों एवं चौकी प्रभारी को निर्देशित किया।नौतनवा थाना क्षेत्र में खाद की तस्करी पर लगाम लगाने को लेकर खाद कारोबारी पर नकेल तो कसा ही जा रहा है। साथ में खाद तस्करों को भी थाने बुलाकर वार्निंग दी जा रही है। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह का कहना रहा कि खाद की तस्करी किसी भी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी। इंडो नेपाल सीमा पर तस्करों के गतिविधियों पर भी लगाम लगेगी।थाना क्षेत्र से गुजरने वाले मार्गों पर पुलिस टीम नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि खाद, कपड़ा एवं अन्य सामग्रियों की तस्करी की सूचना आ रही थी। इसको लेकर कई कड़े कदम उठाए गए हैं। इस दौरान अतिरिक्त निरीक्षक अजय कुमार सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय कुमार, उपनिरीक्षक रामचंद्र चौधरी, सचिन कुमार व दिव्यांशु राय, राणा प्रताप सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, लक्ष्मी शंकर यादव, पवन कुमार कुशवाहा, प्रवेश यादव, विजय शंकर यादव मौजूद रहे।

रतन गुप्ता उप संपादक

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!