spot_img
HomeUncategorizedनौतनवा में छापे के बाद ईडी ने पांच को व्यापारी को लखनऊ...

नौतनवा में छापे के बाद ईडी ने पांच को व्यापारी को लखनऊ बुलाया

रतन गुप्ता उप संपादक ——–नौतनवा कस्बे में व्यापारी के घर छापा डालने के बाद ईडी टीम में शामिल अधिकारी गाड़ी से जाते हुए।महराजगंज के नौतनवा कस्बे में गणेश मद्धेशिया के घर ईडी के छापे से दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। सुबह 7 बजे टीम पहुंची तो रात में 9 बजे के बाद बाहर निकली। 14 घंटे की पूछताछ के बाद बाहर निकली टीम कुछ बात किए बगैर चली गई।गणेश मद्धेशिया को पूछताछ के लिए पांच जनवरी को लखनऊ बुलाया है। अधिकारी अपने साथ व्यावसायी का मोबाइल फोन और बैंक का प्रपत्र जांच के लिए साथ ले गए। सूत्रों की माने तो एक करोड़ के ट्रांजेक्शन में व्यापारी के खाते में सात लाख रुपये करीब 15 दिन पहले आए थे।नोएडा का रहने वाला एक व्यक्ति चेन्नई में डिजिटल अरेस्ट हुआ था। इसी कड़ी को जोड़कर टीम यहां जांच करने आई थी। ईडी की टीम ने व्यापारी से पूछताछ के दौरान 13 पन्नों की रिपोर्ट तैयार लखनऊ चली गई। पांच जनवरी को लखनऊ ईडी के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। व्यापारी को नोटिस दिया गया है। बताया जा रहा है कि व्यापारी का खाता नौतनवा कस्बे के एक्सिस बैंक में है। इसी खाते में रकम आने की बात कही जा रही है। ईडी की टीम में शामिल अधिकारियों ने पूछताछ शुरू कि तो किसी को बाहर नहीं जाने दिया गया।पूछताछ में कौन से तथ्य सामने आए, इसकी जानकारी नहीं हो सकी। चर्चा में ही लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।टीम के जाने के बाद व्यापारी ने भी किसी से बात करने से परहेज किया। चर्चाओं पर यकीन करें तो खाते में रकम मंगाने की वजह से मामला ईडी तक पहुंचा। इसी से जुड़े तथ्यों को टीम खंगाल रही है। गुजरे वक्त में नौतनवा कस्बे में ही हवाला का मामला सामने आया था। बताया जाता है कि ईडी की छापेमारी कुछ साल पहले सिसवा कस्बे में भी एक व्यापारी के घर हुई थी।कस्बे में लोग इस प्रकरण को लेकर अपने हिसाब से आकलन कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस के अनुसार, मामला ईडी का होने की वजह से कुछ कहा नहीं जा सकता है। सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क रही। इसके अलावा कोई अन्य जानकारी नहीं होने की बात कही गई

रतन गुप्ता उप संपादक 3/1/2025

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!