spot_img
spot_img
HomeUncategorizedनौतनवा रेलवे स्टेशन से आसनसोल के लिए चलेगी विशेष पूजा गाड़ी

नौतनवा रेलवे स्टेशन से आसनसोल के लिए चलेगी विशेष पूजा गाड़ी

रतन गुप्ता उप संपादक 29/10/2024

रेलवे प्रशासन की ओर से त्योहारों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 03507 आसनसोल-नौतनवा व 03508 नौतनवा से आसनसोल विशेष पूजा गाड़ी का संचालन आसनसोल से दो नवंबर को व नौतनवा से तीन नवंबर को एक फेरे के लिए किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 03507 आसनसोल-नौतनवा पूजा विशेष गाड़ी दो नवंबर को आसनसोल से 16:05 बजे प्रस्थान कर चित्तरंजन से 16:30 बजे, मधुपुर से 17:12 बजे, जसीडीह से 17:29 बजे, झाझा से 19:00 बजे, किऊल से 19:40 बजे, बरौनी से 21:25 बजे, समस्तीपुर से 22:25 बजे, मुजफ्फरपुर से 23:25 बजे, दूसरे दिन हाजीपुर से 00:20 बजे, छपरा से 02:15 बजे, सीवान से 03:10 बजे, भटनी से 03:52 बजे, देवरिया सदर से 04:22 बजे छूटकर गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर से 06:05 बजे तथा आनंद नगर से 06:55 बजे छूटकर नौतनवा 07:35 बजे पहुंचेगी। 03508 नौतनवा आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी तीन नवंबर रविवार को नौतनवा से 08:40 बजे प्रस्थान कर आनंदनगर से 09:25 बजे, गोरखपुर से 11:45 बजे, देवरिया सदर से 12:43 बजे, भटनी से 13:15 बजे, सीवान से 13:55 बजे, छपरा से 15:00 बजे, हाजीपुर से 16:25 बजे, मुजफ्फरपुर से 17:40 बजे, समस्तीपुर से 18:35 बजे, बरौनी से 19:55 बजे, किऊल से 21:05 बजे, झाझा से 22:35 बजे, जसीडीह से 23:10 बजे, मधुपुर से 23:37 बजे तथा दूसरे दिन चित्तरंजन से 00:19 बजे छूटकर आसनसोल 01:25 बजे पहुंचेगी।इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के सात, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे।

रतन गुप्ता उप संपादक

क्राइम मुखबिर न्यूज़
अपराध की तह तक!

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!