spot_img
HomeUncategorizedपरतावल के सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओ को योगी सेवक दीपक सिंह ने...

परतावल के सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओ को योगी सेवक दीपक सिंह ने किया सम्मानित

राजन मद्धेशिया

परतावल

परतावल महराजगंज : परतावल नगर पंचायत परतावल के जयसवाल मैरेज हाल में योगी सेवक युवा नेता दीपक सिंह ने सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओ को साल ओढ़ा कर किया सम्मानित

और उन्होंने पत्रकार बंधुओ के साथ साथ क्षेत्र की सम्मानित जनता को नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए यह कहा की आप सभी पत्रकार बन्धु कलम के सिपाही है जो दबे या बिना पारदर्शिता के कोई सूचना हो तो पत्रकार के माध्यम से उसे परोसा जाता है और हर पाठक उस समाचार से अवगत होकर अपने जिले स्तर के ही नहीं बल्कि देश विदेश की खबरों से रूबरू होता है
योगी सेवक युवा नेता दीपक सिंह ने अपने मुखारबिंदु से बोले की मैं अपना पूरा जीवन विधानसभा पनियार की जनता के लिए समर्पित करता हूं और जीवनभर सेवा करता रहूंगा ।
मैं कभी भी किसी पार्टी व विधायक या सांसद का विरोध नहीं करता हूं ना कभी करूंगा
पनियारा विधायक को दीपक सिंह ने चाचा कहते हुए कहा की चाचा का उम्र हो गया है और मैं दीपक सिंह उनका उत्तराधिकारी हूं और कोई नही है
टिकट मिले या ना मिले मैं पनियरा विधानसभा की जनता का साथ हर समय देता रहूंगा ये मेरा सौभाग्य है।
मैं केवल पनियरा विधानसभा क्षेत्र की कमियों को ही पूज्य बाबा योगी आदित्यनाथ को रूबरू करा रहा हूं।
और पनियरा विधानसभा क्षेत्र में तहसील बनवाने पर विशेष जोर दिया जाएगा।
योगी सेवक युवा नेता दीपक सिंह के साथ क्षेत्र के युवा नेता राजन वर्मा, अंकुर सिंह,रवि राणा, डॉ संजय चौधरी,मनोज पहलवान

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!