spot_img
HomeUncategorizedपरतावल में धूम धाम से मनाया गया अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म...

परतावल में धूम धाम से मनाया गया अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म शताब्दी समारोह

राजन मद्धेशिया


परतावल महराजगंज

आज नगर पंचायत परतावल के वार्ड नम्बर 02 बल्लभ नगर में धूम धाम से मनाया गया “सुशासन दिवस” के रूप में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म शताब्दी समारोह कार्यक्रम हुआ सम्पन्न। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय ने कहा कि निस्वार्थ भाव से देश के प्रति संपूर्ण जीवन समर्पित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनकी जीवन शैली पर जनता के बीच प्रकाश डाला।
पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी 25दिसंबर1924 से 16 अगस्त 2018 तक भारतीय राजनीति के एक प्रख्यात नेता, कवि, और विचारक थे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संस्थापकों में से एक थे और तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बने (1996, 1998-1999, और 1999-2004) तक उनकी छवि एक उदार, दूरदर्शी और प्रखर वक्ता थे।

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कृष्ण त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख आनन्द शंकर वर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधी सतीश कुमार मद्धेशिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजनरायन, मंडल अध्यक्ष उमेश गुप्ता, पूर्व प्रधान गणेश पाण्डेय, शुभलक्ष्मी सिंह, देवेन्द्र उपाध्याय, बलराम उपाध्याय, विजेंद्र कुमार गौतम, सभासद गिरिजा देवी, विनय सिंह, सभासद प्रतिनिधी मिथिलेश उर्फ मंटू, भगवान दत्त पाण्डेय, तेज प्रताप, मनोहर मद्धेशिया, धीरज पासवान, विजय प्रजापति, मुंजेश शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!