spot_img
HomeUncategorizedपरतावल सीएचसी में पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड छह से चलेगा

परतावल सीएचसी में पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड छह से चलेगा

रतन गुप्ता उप संपादक ——-परतावल सीएचसी में पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड छह से चलेगा। परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड बनकर तैयार हो गया है। सोमवार से इसकी शुरुआत होगी। इसमें ऑपरेशन वाली महिलाओं को रखा जाएगा, जिससे उनकी देखरेख में काफी सहूलियत होगी।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नए भवन महिला विंग में बने पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड की सभी तैयारी हो गई है। वार्ड में 5 बेड हैं। सभी बेड पर आक्सीजन व आईवी हैंगर लगा हुआ है। इनमें एक बेड पर आईसीयू की भी व्यवस्था है। पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में सिजेरियन प्रसव प्रसूताएं, नसबंदी ऑपरेशन वाली महिलाएं तथा विशेष ऑपरेशन वाली महिलाओं को रखा जाएगा। अब तक सिजेरियन प्रसूताओं को भी नॉर्मल प्रसूताओं के तरह नीचे के दो कमरों में रखा जाता है। इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वातानुकूलित इस वार्ड की बिजली सोलर से अटैच है, जिससे बिजली की जरूरत वार्ड को नहीं है।वार्ड के लिए अलग से होंगे इंचार्जमहिला विंग में पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड की देखरेख के लिए एक इंचार्ज को अलग से जिम्मेदारी दी जायेगी। वहीं स्टॉफ में महिला स्टॉप नर्स शामिल हैं। पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में अनावश्यक रूप से किसी का प्रवेश नहीं होगा। वहीं साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि संक्रमण नहीं फैले।यह होता है पोस्ट ऑपरेटिव वार्डपरतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात निश्चेतक डॉ. दुर्गेश सिंह सिंह ने बताया कि अस्पताल में यदि महिला का प्रसव सिजेरियन ऑपरेशन से होना है तो उसे पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में रखा जाएगा। प्रसव के दौरान 4 दिन तक उसे पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में रखा जाएगा। उसके बाद उसे पास वाले वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा।हर माह होते हैं 25 से 30 सिजेरियन प्रसवसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के महिला विंग में हर माह करीब 25 से 30 सिजेरियन प्रसव होते हैं। अब तक सिजेरियन प्रसव प्रसूताओं को भी सामान्य प्रसूताओं के साथ ही नीचे अन्य कमरों में रखा जाता हैं। ऐसे में संक्रमण का भय बना रहता था। पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड शुरू होने से सिजेरियन प्रसूताओं को राहत मिलेगी।महिला विंग में पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड बनकर तैयार है। सोमवार से सिजेरियन की प्रसूताओं को इस वार्ड में रखा जाएगा।डॉ. राजेश द्विवेदी, अधीक्षक-परतावल सीएचसी

रतन गुप्ता उप संपादक 3/1/2025

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!