
महराजगंज, 13 जनवरी 2025, जनपद के प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु जी’ द्वारा जिला क्रीड़ा स्टेडियम और विशेष समेकित विद्यालय धनेवा–धनेई का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
जिला क्रीड़ा स्टेडियम में उन्होंने बहुउद्देशीय हॉल में चल रहे निर्माण कार्य को देखा। इसके उपरांत उन्होंने जॉगिंग ट्रैक, बॉलीबॉल कोर्ट, टेनिस कोर्ट का भी निरीक्षण किया। मा. मंत्री जी ने निर्माण कार्य को तय मानकों के अनुरूप कराए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने स्टेडियम में जल निकासी की उपयुक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी कहा ताकि जल जमाव से निर्माण की गुणवत्ता प्रभावित न होने पाए। इसके उपरांत उन्होंने विशेष समेकित विद्यालय विशेष समेकित विद्यालय धनेवा–धनेई को देखा और शैक्षणिक सत्र के विषय में जानकारी ली। मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने अवगत कराया कि वर्ष 2024–25 का शैक्षणिक सत्र विद्यालय में संचालित किया जाएगा। मा. मंत्री जी ने कक्षाओं के शुरू होने से पहले मुख्य भवन का नए सिरे से रंग–रोगन कराने और जो कमियां हों, उन्हें दूर करने हेतु निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान मा. जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविकांत पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संजय पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी श्री अनुराज जैन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।