

संवाददाता अंगद कुमार प्रजापति
गोरखपुर। महानगर के वार्ड ऊ 18 गायत्री नगर झरना टोला की पार्षद श्रीमती माया देवी तथा वरिष्ठ समाजसेवी रामनाथ निषाद के नेतृत्व में स्थानीय लोगों द्वारा दो सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। मांगों को लेकर पार्षद व स्थानीय लोगों ने कहा कि गोरखपुर छावनी रेलवे क्रॉसिंग पर ऊपरगामी सेतु और गोरखपुर जंक्शन प्लेटफार्म नंबर 9 से कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 तक चार पहिया संपर्क मार्ग का निर्माण किया जाए। इस अवसर पर पार्षद पति वरिष्ठ समाजसेवी रामनाथ निषाद ने कहा कि गोरखपुर छावनी से सटे विभिन्न मोहल्ले जैसे 12 एयर फोर्स हॉस्पिटल, केंद्रीय विद्यालय, नीना थापा इंटर कॉलेज, एयर फोर्स स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, सेंट स्टीफेंस लिटिल कान्वेंट स्कूल, जानकी मॉडर्न स्कूल, जे सी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, के अलावा सैनिक विहार कॉलोनी, पवन विहार कॉलोनी,एयर फोर्स कॉलोनी,विष्णु विहार कॉलोनी, टीचर्स कॉलोनी, कोड़ईया,गायत्री नगर, राहुल नगर, सिंहासनपुर, लालगंज, झरना टोला, मोहनपुर, उचवा झरना टोला, नाथ नगर झरना टोला,बिछिया के लाखों लोगों की जीवन दांव पर लगी हुई है आए दिन इस क्रॉसिंग के वजह से किसी न किसी बीमार व्यक्ति की मौत हो जाती है क्योंकि यह क्रॉसिंग 24 घंटे में 18 घंटे बंद रहती हैं जिसके कारण स्कूली बच्चों को रेलवे लाइन पार करके स्कूल जाना और आना पड़ता है कई बार अनहोनी होते-होते बचती है वहीं पर कैंट स्टेशन से पूरब जाने वाले सभी यात्रियों को गोरखपुर जंक्शन से छावनी स्टेशन तक छावनी स्टेशन से गोरखपुर स्टेशन तक के चार गुना किराया चुकाना पड़ता है यात्रियों को मजबूरन पैदल ही आना- जाना पड़ता है जिसके कारण यात्रियों के साथ छीनैती या कोई अन्य अप्रिय घटना का संभावना बनी रहती है लिंक रोड बन जाने से यात्रियों तथा आम जनमानस को काफी सुविधा होगी। इस अवसर पर वार्ड की पार्षद श्रीमती माया देवी ने कहा कि कैंट रेलवे क्रॉसिंग के कारण हम अपने कई लोगों को खो चुके हैं अब नहीं खो सकते अगर हमारे इन दो मांगों को रेल प्रशासन द्वारा पूरी नहीं की गई तो सभी क्षेत्रवासी सामूहिक रूप से मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखेंगे। उन्होंने कहा किअगली बार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा यदि तब भी रेल प्रशासन की आंख नहीं खुली तो आमरण अनशन तक किया जाएगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी।
रेलवे महाप्रबंधक के प्रतिनिधि स्टेशन अधीक्षक आरके सिंह ने आश्वासन दिया कि आपके इन दोनों मांगे उचित है आपके मांगों को पूरा किया जाएगा। इस फ्लाईओवर का कार्य बहुत जल्द होगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेंद्र निषाद, बबलू राय ,योगेश यादव, उमेश तिवारी ,रामचंद्र प्रजापति, सगीर अंसारी, मुस्तफा अंसारी, अतुल निषाद, बलिराम निषाद,बाबू नंदन निषाद, देवेंद्र निषाद, मनोज निषाद, तथा क्षेत्र के हजारों लोग मौजूद रहे।