spot_img
spot_img
HomeUncategorizedबच्चों को जागरूक कर राइजिंग चाइल्ड स्कूल में बाँटी गईं न्यूट्रिशन किट

बच्चों को जागरूक कर राइजिंग चाइल्ड स्कूल में बाँटी गईं न्यूट्रिशन किट

सन्दीप मिश्रा

रायबरेली शहर के प्रभुटाऊन स्थित राइज़िंग चाइल्ड स्कूल में विश्व स्तरीय पैनेशिया बायोटेक न्यूट्रीशन कंपनी के सहयोग से स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों को निःशुल्क न्यूट्रीशन किट एवं पैकेट उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्ञानेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि समय-समय पर हर क्षेत्र में बच्चों और शिक्षिकाओं को जागरूक करने के लिए विद्यालय कृत संकल्पित है। प्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव, एडवोकेट ने आए हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विभिन्न कार्यशालाओं और एक्टिविटी के माध्यम से बच्चों को जो बातें बताई जाती हैं, वह बच्चे जीवन पर्यन्त नहीं भूलते हैं। कार्यक्रम में वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्ञानेन्द्र चतुर्वेदी ने बच्चों और शिक्षक-शिक्षिकाओं को जागरूक करते हुए प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन, आयरन आदि की कमी से शरीर में होने वाली समस्याओं के संबंध में विस्तार से बताया, उन्होंने बच्चों को जंक फूड से बचने की सलाह दिया। कार्यक्रम का संचालन स्वालेहा आसिफ़ के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रवीन्द्र नाथ हरी, कोआर्डिनेटर एनिमा सिन्हा तथा स्मृति सिंह चंदेल सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!