spot_img
HomeUncategorizedबच गए पुलिस वाले, फूंक दी पुलिस गाड़ी

बच गए पुलिस वाले, फूंक दी पुलिस गाड़ी

रिपोर्टर संदीप मिश्रा रायबरेली —-जिले के पुलिस वाले ज़िंदा जलने से बच गए। पुलिस वाले गाडी पर होते तो बड़ी घटना हो सकती थी। दरअसल एक सिरफिरे दबंग ने डायल 112 की गाडी को पैरा रख कर फूक दिया है। डायल 112 गांव में दबंग के तांडव की सूचना पाकर पहुंची थी। पुलिस ने दबंग को फरसा समेत गिरफ्तार कर लिया है। मामला मिल एरिया थाना इलाके के उमरा गांव का है। यहाँ का रहने वाला रामकिशोर गांव में आये दिन लोगों के साठ मारपीट और दबंगई करता है। आज सुबह उसने यहीं के रहने वाले मोहन को किसी बात पर लाठी से पीट डाला जिससे उसका हाथ टूट गया। गांव वालों ने विरोध किया तो रामकिशोर घर से फरसा ले आया और गांव वालों को दौड़ा लिया। रामकिशोर के तांडव से दहशत में आये गांव वालों में से किसी ने डायल 112 को मामले की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 की गाडी से उतरकर पूछताछ कर रहे थे तभी सिरफिरे दबंग ने पुलिस की गाडी पर पैरा रख कर उसे फूक दिया। गनीमत रही की उस समय गाडी में कोई पुलिस कर्मी नहीं था। सूचना पाकर गांव पहुंची भारी मात्रा में पुलिस बल ने किसी तरह दबंग को काबू में कर उसे फरसा समेत गिरफ्तार कर लिया है। सीओ सदर अमित सिंह ने बताया कि दबंग को फरसे समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की गाडी जल गई है लेकिन सभी पुलिस कर्मी सुरक्षित हैं।

रिपोर्टर संदीप मिश्रा रायबरेली

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!