spot_img
HomeUncategorizedबांसगांव लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में लगेगा परीक्षण शिविर

बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में लगेगा परीक्षण शिविर

गोरखपुर । बांसगांव लोकसभा के सांसद व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान के निर्देश पर दिव्यांगजनों के लिए बांसगांव संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में दिव्यांगजन परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गोरखपुर जिले के बांसगांव लोकसभा अंतर्गत बांसगांव विधानसभा के विकास खण्ड बांसगांव के प्रांगण में 23 अक्टूबर को व चिल्लूपार विधानसभा के विकास खण्ड बड़हलगंज के प्रांगण में 24 अक्टूबर व चौरी चौरा विधानसभा के विकास खण्ड सरदार नगर के प्रांगण में 25 अक्टूबर को परीक्षण शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। इसका आयोजन भारत सरकार की एडिप योजना अंतर्गत किया जा रहा है। साथ ही जिला देवरिया के रुद्रपुर व बरहज विधानसभा में विशेष परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षण के उपरांत दिव्यांगजनों के आवश्यकतानुसार उन्हें निःशुल्क उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा। यह जानकारी केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री के ओएसडी सुनील पासवान ने दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!