नेपाल,भारत सिमा संवाददाता जीत बहादुर चौधरी का रिपोर्ट
25/11/2024
काठमाण्डौ,नेपाल – चितवन जिला के बालाजी कोऑपरेटिव के चेयरमैन दिनेश राठी को एक लड़की से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है ।
जिला पुलिस कार्यालय चितवन ने रविवार को राठी को गिरफ्तार कर लिया।
जिला पुलिस कार्यालय चितवन के एसपी गौतम मिश्रा ने बताया कि सौराहा के एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किये जाने की सूचना मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया ।
रेप के जुर्म में गिरफ्तार राठी के खिलाफ 5 दिन की समय सीमा के साथ जांच शुरू कर दी गई है ।