spot_img
HomeUncategorizedभारत नेपाल बार्डर क्षेत्र नौतनवा कस्बे में कपड़ा व्यापारी के घर ईडी...

भारत नेपाल बार्डर क्षेत्र नौतनवा कस्बे में कपड़ा व्यापारी के घर ईडी का छापा, मचा हड़कंप

रतन गुप्ता उप संपादक———– महराजगंज के नौतनवा कस्बे में गुरुवार सुबह 7 बजे प्रवर्तन निदेशालय ने एक कपड़ा व्यापारी के घर पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में पुलिस और बैंक अधिकारी शामिल हैं। व्यापारी के बैंक खातों की जांच की जा रही…महराजगंज के नौतनवा में कपड़ा व्यापारी के घर ईडी का छापा, मचा हड़कंप नौतनवा कस्बे के मुख्य मार्ग स्थित नौतनवा इंटर कॉलेज के निकट एक कपड़ा व्यापारी के घर में गुरुवार की सुबह 7 बजे से प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी शुरू की है। इससे हड़कंप मच गया है।इस कार्रवाई में बैंक अधिकारियों के अलावा पुलिस कर्मी भी शामिल बताए जा रहे हैं। छापेमारी की जानकारी होने पर पूरे नगर में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है। व्यापारी के मकान पर पहुंची ईडी एवं अन्य एजेंसियों की टीम की छापेमारी लगातार जारी है। हालांकि जांच एजेंसियां अभी भी कुछ कहने से बच रही हैं। जानकारों की माने तो बड़े पैमाने पर पैसे का लेनदेन का मामला सामने आ सकता है। बैंक के अधिकारी भी व्यापारी एवं उनके परिजनों के बैंक खातों का डिटेल खंगालना शुरू कर दिए हैं। छापेमारी के दौरान घर के अंदर मिले लैपटॉप से भी कुंडली खंगाली जा रही है।बोले एसपीनौतनवा कस्बे में एक व्यापारी के घर ईडी की छापेमारी की जानकारी है। कार्रवाई चल रही है। जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।- सोमेंद्र मीना, एसपी

रतन गुप्ता उप संपादक 2/1/2025

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!