सन्दीप मिश्रा
रायबरेली। गुरुकुल की भाँति शिक्षक- शिक्षिकाओं के सम्मान की परम्परा को बनाए रखने के लिए भारत विकास परिषद का गुरुवंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।अटौरा स्थित तिरूपति बालाजी पब्लिक स्कूल में गुरुवंदन कार्यक्रम का शुभारंभ भारत विकास परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष नवल किशोर वाजपेयी, संयोजक अरविंद श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष राकेश मिश्रा, विवेक सिंह, प्रधानाचार्या नेहा सिंह द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत प्रबंधक ज्ञान सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय उपाध्यक्ष नवल किशोर वाजपेयी एवं प्रधानाचार्या नेहा सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। भारत विकास परिषद के द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी संयोजक अरविंद श्रीवास्तव ने दिया तथा गुरुवंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम को किए जाने के महत्व को विवेक सिंह ने विस्तार से बताया। इस मौके पर परिषद पदाधिकारियों द्वारा प्रधानाचार्या नेहा सिंह को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को ईमानदारी और राष्ट्र के प्रति प्रेम भावना की शपथ पूर्व अध्यक्ष राकेश मिश्रा द्वारा दिलायी गई। इस अवसर पर जहाँ शैक्षणिक क्षेत्र में आराध्या का सम्मान किया गया, वहीं खेल के क्षेत्र में अग्रणी छात्र मयंक का अभिनंदन किया गया। इस मौक़े पर विद्यालय के बहुमुखी प्रतिभा की धनी छात्रा जीविका का सम्मान भी किया गया। भारत विकास परिषद के द्वारा सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका का सम्मान श्वेता मिश्रा को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की को-आर्डिनेटर रंजना राठौर सहित विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं विशेष रूप से उपस्थित रहीं।