spot_img
HomeUncategorizedमहराजगंज के पुरैना से परतावल की अधूरी सड़क होगी पूरी, जल्द शुरू...

महराजगंज के पुरैना से परतावल की अधूरी सड़क होगी पूरी, जल्द शुरू होगा निर्माण

रतन गुप्ता उप संपादक ——पकड़ी चौराहे से मेडिकल कॉलेज तक फोरलेन बनाने के लिए बजट का इंतजार है। प्रस्ताव बहुत पहले ही जा चुका है। वहीं दूसरी ओर पुरैना से परतावल को जोड़ने वाली 14 किमी सड़क में 3 किलोमीटर अधूरी है।इसके निर्माण के लिए आठ करोड रुपये का बजट मिल चुका है। जल्दी ही इस पर निर्माण शुरू होगा। क्षेत्र की करीब एक लाख की आबादी काे इससे सीधा लाभ मिलेगा। आने वाले दिनों में परेशानियां दूर हो जाएंगी।जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। पुरैना-परतावल चौड़ी मार्ग के हरपुर महंथ के पास स्थित तीन किमी सड़क का चौड़ीकरण जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू होगा। टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पुरैना से परतावल तक 14 किमी लंबी सड़क का चौड़ीकरण पहले ही किया जा चुका है। हरपुर महंथ के पास स्थित तीन किमी लंबा हिस्सा तकनीकी कारणों की वजह से अधूरा रह गया था। इस हिस्से का चौड़ीकरण न होने से स्थानीय निवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। बदहाल सड़क के कारण लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही थी। प्रांतीय निर्माण खंड विभाग की ओर से इस सड़क के इस हिस्से का एस्टीमेट तैयार कर शासन को स्वीकृति के लिए भेजा गया था। इसकी मंजूरी मिल गई है। पुरैना के प्रकाश राव ने बताया कि खराब सड़क से गुजरने पर अक्सर कमर में दर्द हो जाता है, क्योंकि सड़क की हालत बेहद खराब है। आने वाले दिनों में समस्या दूर होगी। अजय सहानी ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण से आने जाने में समस्या नहीं होगी। उधर राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर स्थित पकड़ी चौराहे से रम्हौली मेडिकल कॉलेज तक की सड़क जल्द ही फोरलेन बनेगी। सड़क दो किलोमीटर लंबी होगी और इसके फोरलेन बनने से न केवल यातायात की सुविधा में सुधार होगा, बल्कि मेडिकल कॉलेज में आने-जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए भी सुविधा प्रदान होगी।प्रांतीय निर्माण खंड ने राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर स्थित पकड़ी चौराहे से रम्हौली मेडिकल कॉलेज तक दो किलोमीटर सड़क के फोरलेन निर्माण को लेकर करीब 24 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेजा है।जनवरी के दूसरे सप्ताह में इस सड़क के फोरलेन निर्माण के लिए बजट की मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इस सड़क के फोरलेन बनने से क्षेत्रवासियों और मेडिकल कॉलेज में आने-जाने वाले मरीजों को काफी राहत मिलेगी। वर्तमान में इस सड़क से आने जाने में समस्या होती है

रतन गुप्ता उप संपादक

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!