रतन गुप्ता उप संपादक ——महराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र के शिकारपुर चौराहे पर स्थित एक मैरिज हाॅल के मैनेजर एवं कर्मचारी की कुछ दबंगों ने पहचान पत्र मांगने पर पिटाई कर दी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।जानकारी के अनुसार, पांच जनवरी की रात करीब 10 बजे सात आठ युवक शिकारपुर स्थित मैरिज हाल पर पहुंचे। वहां पर उक्त युवकों ने ठहरने की इच्छा जताई। जब मैनेजर ने नियमानुसार उक्त युवकों से पहचानपत्र की मांग की तो युवक भड़क गए और होटल में जबरदस्ती रुकने का प्रयास करने लगे। जब बगैर पहचानपत्र के मैनेजर ने कमरा देने से मना कर दिया तो युवकों ने मैनेजर और एक कर्मचारी की पिटाई कर दी। वारदात होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।होटल मैनेजर ने बताया कि इसके पहले भी मोबाइल को लेकर उक्त युवकों से नोकझोंक हुई थी। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र के अनुसार, संचालक इम्तियाज अहमद की तहरीर पर कोतवाली थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी अबरार खान, घुघली थाना क्षेत्र के बेलवा टिकर निवासी अभय तिवारी एवं भिटौली थाना क्षेत्र के जद्दू पिपरा निवासी बदरूजमा एवं पांच अज्ञात युवकों पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज हुआ है। मामले की जांच हो रही है ।
महराजगंज में एक होटल में पहचानपत्र मांगने पर युवक भड़के, मैनेजर-कर्मचारी को पीटा
RELATED ARTICLES