spot_img
HomeUncategorizedमहराजगंज में खाद की समस्या से जूझ रहे हैं किसान

महराजगंज में खाद की समस्या से जूझ रहे हैं किसान

रतन गुप्ता उप संपादक— रबी सीजन में गेहूं की बुआई जल्द शुरू होने वाले हैं। रबी सीजन में गेहूं की बुआई जल्द शुरू होने वाले हैं। लेकिन बुआई शुरू होने के पूर्व साधन सहकारी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी, यूरिया नहीं होने से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसान महराजगंज शहर में पहुंच कर इफको केन्द्र पर लाइन लगा रहे हैं।साधन सहकारी समितियों पर डीएपी, यूरिया पहुंचते ही दो से तीन दिन में समाप्त हो जा रही है। साधन सहकारी समितियों पर खाद नहीं मिलने पर शहर आकर खाद के लिए कई घंटे तक लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है। शहर के इफको केन्द्र पर खाद लेने पहुंचे किसान अशोक गुप्ता, रामसिंहासन, पारसनाथ, दयाशंकर आदि ने बताया कि गेहूं की बुआई किया जाना है। गेहूं की बुआई में अधिक देरी न हो जाए। ऐसे में खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है।लाइसेंसी दुकानदारों की ओवर रेटिंग से भी परेशानीरबी सीजन आते ही लाइसेंसी दुकानदारों ने अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में जिले के छोटे-बड़े चौराहों पर खाद की ओवर रेटिंग की शिकायत शुरू हो गई है खाद की ओवर रेटिंग की शिकायत करने पर बहुत अधिक दबाव नहीं पड़ने पर आखिर में जिम्मेदार मामले को रफा-दफा कर देते हैं। धरमौली गांव के किसान घिसन यादव, जोखन साहनी, राजू धवल,योगेंद्र तिवारी आदि ने बताया कि समय पर खाद नहीं मिलने पर किसानों को सबसे अधिक पीड़ा लाइसेंसी दुकानदार से होती है।बार्डर क्षेत्र में डीएपी खाद के लिए हाहाकारनौतनवा क्षेत्र में डीएपी खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है। डीएपी खाद न तो समितियों पर है और न ही लाइसेंसी दुकानों में। किसान मजबूरी में लाइसेंसी दुकानों से अधिक मूल्य पर खरीद कर रहे हैं। क्षेत्र के किसान प्रेमनारायण शर्मा, बाबूलाल यादव, राजू साहनी, रामप्रकाश बरूण, राकेश जयसवाल, सर्वजीत साहनी आदि का कहना है कि समितियों पर डीएपी खाद न मिलने से काफी परेशानी हो रही है।रबी सीजन में खाद की ओवररेटिंग करने वाले दुकानदारों को बख्शा नहीं जाएगा। दुकानों की लगातार जांच की जा रही है। किसानों द्वारा दुकानदारों को अधिक मूल्य देकर खाद नहीं खरीदना चाहिए।वीरेंद्र कुमार-जिला कृषि अधिकारी

रतन गुप्ता उप संपादक

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!