spot_img
HomeUncategorizedमहराजगंज :वन कर्मियों ने घेराबंदी कर लकड़ियों से भरा पिकअप पकड़ा, तस्कर...

महराजगंज :वन कर्मियों ने घेराबंदी कर लकड़ियों से भरा पिकअप पकड़ा, तस्कर फरार

*महराजगंज :वन कर्मियों ने घेराबंदी कर लकड़ियों से भरा पिकअप पकड़ा, तस्कर फरार*———–*रतन गुप्ता उप संपादक। 7/11/2024* महराजगंज के सोहगीबरवा वन्यजीव क्षेत्र में वन विभाग ने अवैध लकड़ी के तस्करों से आठ बोटा सागौन की लकड़ियाँ बरामद की हैं। तस्कर लकड़ियों को पिकअप में लादकर ले जा रहे थे, लेकिन वन सुरक्षा टीम ने सूचना के…महराजगंज, सोहगीबरवा वन्यजीव के पकड़ी रेंज के जंगल से काटकर ले जाई जा रही लकड़ियों को वन विभाग की टीम ने बरामद किया है। वन सुरक्षा की टीम ने पिकअप पर लाद ले जा रहे आठ बोटा सागौन की लकड़ियों को पकड़ी रेंज कार्यालय को सुपुर्द कर दिया है।पकड़ी रेंज के अभ्यारण क्षेत्र जगपुर द्वितीय बीट के अंतर्गत रामनगर कटहरा जंगल के किनारे कुछ लकड़ी तस्कर जंगल से सागौन के पेड़ को काट बोटा बना पिकअप पर लादे थे। लकड़ियों को कहीं पार करने की फिराक में तस्कर थे। मुखबिर से सूचना पर वन सुरक्षा प्रभारी मोहन सिंह ने अपनी टीम के साथ झनझनपुर व सोनरा नहर के पास घेराबंदी की, लेकिन इसकी भनक तस्करों को लग गयी। तस्करों ने अपना रास्ता बदल बागापार-चौक बाजार मार्ग की तरफ पिकअप लेकर निकल रहे थे, लेकिन वन विभाग की टीम ने भी जानकारी होने पर रास्ते में घेराबंदी कर दी। वन सुरक्षा टीम, पकड़ी रेंज व दक्षिणी चौक रेंज की टीम ने बरवा राजा बरईपट्टी स्थित मुर्गी फार्म के पास नहर पुल पर सागौन के आठ बोटा लकड़ियों से लदी पिकअप को पकड़ लिया। लेकिन तस्कर भाग निकले।टीम में वन सुरक्षा प्रभारी मोहन सिंह, राजेश यादव, सुशांत त्रिपाठी, दक्षिणी चौक रेंज वनक्षेत्राधिकारी ऋषभ नायक, वन दरोगा नित्यानंद, बलिराम, रामसजन यादव शामिल रहे। पकड़ी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुशांत त्रिपाठी ने बताया कि बरामद पिकअप के नंबर से तस्करों का पता लगाया जा रहा है। मामले में जरूरी कार्रवाई हो रही है।

रतन गुप्ता उप संपादक

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!