spot_img
HomeUncategorizedमहाविद्यालय में पौधारोपण हेतु पौधे को ग्राउंड में ले जाते व रोपते...

महाविद्यालय में पौधारोपण हेतु पौधे को ग्राउंड में ले जाते व रोपते शिक्षक व बच्चे

महाविद्यालय में लगे इण्डो-इजराइल केन्द्र से लाये हुए दुर्लभ पौधे. कैचवर्ड-पौधारोपण

पं० राम अधीन दीक्षित पोस्ट ग्रेजुएट महाविद्यालय, पकड़ी दीक्षित में शुक्रवार को इण्डो-इजराइल आम उत्कृष्टता केंद्र, बस्ती से लाए गए आम के दुर्लभ किस्म के पौधे लगाए गए। इन पौधों में पूसा सूर्या, पूसा प्रतिभा, मल्लिका, अम्बिका, अरूणिमा, टामी, सेंसेशन, आम्रपाली तथा गौरजीत आदि विभिन्न किस्म के आम के पौधे शामिल रहे।
महाविद्यालय के प्रबन्धक अंजनी कुमार दीक्षित ने बताया कि इण्डो इजराइल केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के आम के पेड़ लगाए गए हैं जो रोपने के कुछ ही महीनों में फल देना शुरू कर देते हैं। इन पेड़ों पर अधिक फल लगते हैं और इनमें रोग भी नहीं लगते हैं। इजराइली तकनीक से तैयार ये पौधे अधिक उत्पादन देते हैं और इनकी रंग-बिरंगी प्रजातियां बागवानी को और भी सुंदर बनाती हैं। प्रबन्ध निदेशक सिद्धार्थ दीक्षित ने कहा कि इन नई प्रजातियों की खासियत यह है कि इनके फल 400 से 500 ग्राम तक के होते हैं और जब सभी आम पककर खत्म हो जाते हैं, तब ये सितंबर-नवंबर तक पकते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि वृक्ष जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं, इन खासियतों के अलावा ये ग्लोबल वार्मिंग से भी बचाते हैं।
उप-प्राचार्य डॉ प्रदीप यादव ने बताया कि ये वृक्ष हमें जीवन दायिनी आक्सीजन देते हैं जिसके बिना सृष्टि की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ सूर्य नारायण पाण्डेय, विजय सिंह, सना परवीन, मेनका पटेल, राकेश सिंह, शैलेन्द्र शर्मा, आदर्श पाण्डेय, राकेश दीक्षित, किताबी साहनी आदि मौजूद रहे।
पौधरोपण में शामिल छात्र एवं छात्राओं में नेहा कन्नौजिया, बिन्दा, रजनी यादव, अनामिका वर्मा, संजना भारती, सन्ध्या, अंकिता त्रिपाठी, जहीदुन, गुड़िया भारती, साहिल, राजन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!