spot_img
HomeUncategorizedमानको के विपरीत अधिक शुल्क लेने पर जनपद महराजगंज के जिलाधिकारी ने...

मानको के विपरीत अधिक शुल्क लेने पर जनपद महराजगंज के जिलाधिकारी ने समस्त बिधालय संचालन समितियो के ऊपर कसा शिकंजा और दिया सक्त निर्देश

महराजगंज, जिलाधिकारी श्री अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला शुल्क नियामक समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा विद्यालयों में विद्यार्थियों से मानक से अधिक शुल्क लेने तथा मनमाने तरीके से पुस्तकों को क्रय करने हेतु अभिभावकों को बाध्य किए जाने की शिकायतों की रोकथाम हेतु पूर्वनिर्धारित 06 बिंदुओं पर कक्षा 01 से 12 तक के विद्यालयों का निरीक्षण कर शुल्क व पाठ्य पुस्तक संबंधी समस्याओं के समाधान का निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षण और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया गया। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर गठित जांच टीमों द्वारा जिन विद्यालयों में प्रथम दृष्टया अमान्य प्रकाशन की पुस्तकों का संचालन होते हुए पाया गया, उनमें 20 मई तक आख्या समिति के समक्ष प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दें कि विद्यालयों में विभिन्न बोर्डों द्वारा मान्य प्रकाशन की पुस्तकों का ही संचालन हो। साथ ही विद्यालयों में विद्यार्थियों को ड्रेस आदि विद्यालय अथवा किसी निर्धारित दुकान से खरीदने के लिए मजबूर न किया जाए। उन्होंने शुल्क वृद्धि भी नियमानुसार किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी दशा में अभिभावकों का आर्थिक शोषण न हो इसको जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पी.के. शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री ऋद्धि पाण्डेय, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री राजकुमार गुप्ता सहित समिति के अन्य सदस्य व जांच दल के लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!