

वार्ड नंबर 6 आजाद नगर के सभासद प्रतिनिधि साहेब रायव नगर वासियों ने घटिया निर्माण को लेकर खोला मोर्चा और ठेकेदार की मनमानी से नगरवासी परेशान__
परतावल। नगर पंचायत परतावल वार्ड संख्या 6 कप्तानगंज मार्ग से ढाठर टोला मार्ग का निर्माण कार्य नगर पंचायत द्वारा कराया जा रहा है। ठेकेदार मानक को ताक पर रख आरसीसी व नाली का निर्माण करा रहा है। ग्रामीणों का कहना है घटिया सामाग्री से नाली बनाई गई है। मानक के अनुरूप में न गिट्टी डाली गई है और न ही मोरम। बनते ही नाली टूटने लगी है। ठेकेदार की मनमानी व कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों की अनदेखी को लेकर ग्रामीणों में रोष है आक्रोशित नगर वासियों का आक्रोश रविवार को फूट पड़ा। निर्माण कार्य का विरोध कर लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन से निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने कहा कि नाली में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे नाली कभी भी ध्वस्त हो सकती है। ध्वस्त हो चुकी है नाली निर्माण के समय घटिया सामान लगाए जाने का लोगों ने
पहले भी विरोध किया था, लेकिन इसके बाद भी निर्माण एजेंसी मनमाना निर्माण करा रही है।नगरवासी सभासद प्रतिनिधि साहेब रॉय का कहना है
नाली निर्माण में ठिकेदार के द्वारा घटिया सामग्री लगाया जा रहा है। इसके बाद नगर वासियों की आवाज उठाने पर ठेकेदार द्वारा तेज आवाज में बोलकर नगर वासियों का आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है निर्माण में अलावा मानक से कम सामग्री लगाई जा रही है नगरवासी , प्रशासन से निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।