spot_img
HomeUncategorizedमिठाई व पटाखा पाकर खिल उठे बच्चो के चेहरे

मिठाई व पटाखा पाकर खिल उठे बच्चो के चेहरे

महराजगंज जनपद के थाना श्यामदेउरवा एस एच ओ अभिषेक कुमार सिंह ने दिखाई मानवता का मिशाल पुरातन वैदिक सनातन धर्म के प्रमुख त्योहार दीपावली की चहु ओर धूम हैं लोग इस प्रकाश पर्व को उत्साह से मनाने हेतु अपने सामर्थ्य के अनुसार खरीददारी कर तैयारी में जुटे है इसी में गरीब घर के लोग भी दूसरों के घर फूटते पटाखे व जलते कैंडिल अनार व फुलझड़ियों को देखकर तथा मीठे लजीज पकवानों एवम मिठाइयो की महज सुगन्ध भर लेकर भी अपार खुशी का अनुभव करते है इसी को ध्यान में रखकर श्यामदेउरवा थानेदार अभिषेक कुमार सिंह ने भी इन्ही जरूरतमंदों व गरीब परिवार के बच्चो की चिन्ता हैं अन्तरात्मा की आवाज पर पहल करके गरीब परिवार के बच्चो संघ धूमधाम से मनाया दीपावली साथ मे पटाखा व मिठाइयों का उपहार देकर इन बच्चो का मान बढ़ाया हैं जिसे देखकर थाना परिसर के साथ अगल बगल के क्षेत्र में सम्भ्रांत जनों ने इस पहल को दिल से सराहा हैं और कहा कि अब इन बच्चो का भी दीपावली अच्छे से मनेगी इस अवसर पर थाने के सभी कर्मचारी के साथ बच्चो के गार्जियन भी मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!