spot_img
HomeUncategorizedमोहम्मद फ़ारुक को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बुलढाणा महाराष्ट्र का ज़िला अध्यक्ष बनाया...

मोहम्मद फ़ारुक को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बुलढाणा महाराष्ट्र का ज़िला अध्यक्ष बनाया गया

बुलढाणा, महाराष्ट्र।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी के निर्देश एवं प्रदेश अध्यक्ष असलम कुरैशी की संस्तुति पर वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आयेशा खान मुलानी ने खामगांव, निवासी दैनिक भास्कर के विशेष संवाददाता एवं प्राईम न्यूज़ 18 के महाराष्ट्र हेड मोहम्मद फ़ारुक को बुलढाणा महाराष्ट्र का ज़िला अध्यक्ष बनाया है और आशा व्यक्त की है कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन में शहर से लेकर गांव के सभी पत्रकारों को जोड़कर पत्रकार हितों की रक्षा एवं उत्पीड़न की घटनाओं पर सतत संघर्षशील रहेंगे।
मोहम्मद फ़ारुक ने कहा कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकारों की एकता एवं अखंडता के लिए काम करेगी।
मोहम्मद फ़ारुक को बुलढाणा का ज़िला अध्यक्ष बनाये जाने पर व्यंकटेश सूर्यवंशी (प्रदेश महासचिव), शेख नबी सिपोराकर (प्रदेश उपाध्यक्ष), शामका चव्हाण (प्रदेश उपाध्यक्ष), बालाजी अडियाल (प्रदेश सहसचिव), शेख शकील जलगांव (प्रदेश संगठन सचिव), जावेद पठाण (प्रदेश कोषाध्यक्ष), मोहम्मद ताबीश (प्रदेश प्रवक्ता), रहिम खान पठाण व अनिल खडसे (प्रदेश काउंसिल सदस्य), आमेर खान (ज़िला अध्यक्ष जालना), नरेश अण्णा श्रीपत (जिला महासचिव जालना), जावेद खान (जिला उपाध्यक्ष जालना), सय्यद महेबूब (जिला सचिव जालना), शेख सलीम (जिला उपाध्यक्ष जालना), अताउल्लाह शेख़ (दैनिक भास्कर मानोरा), मोहम्मद इकबाल (दैनिक भास्कर वडनेर भोलजी), नासीर शाह (दर्यापुर प्राइम 18 न्यूज़), इम्तियाज अली खान (नांदेड़ प्राइम 18 न्यूज़), गज़नफ़र अली खान (मंगरूलपीर दैनिक भास्कर), एहसान उल्लाह खान (पारस दैनिक भास्कर), अजहर अली खान (संग्रामपुर दैनिक लोकमत) आदि पत्रकार गण ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!