spot_img
HomeUncategorizedयूपी बोर्ड : परीक्षा केंद्रों पर 50 फीसदी तैनात होंगे बाहरी शिक्षक

यूपी बोर्ड : परीक्षा केंद्रों पर 50 फीसदी तैनात होंगे बाहरी शिक्षक

रतन गुप्ता उप संपादक —–महराजगंज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा फरवरी में प्रारंभ हो रही है। नकल विहीन और शुचिता बनी रहे इसको देखते हुए इस बार परीक्षा में कई तरह के नियम पहली बार लागू हो रहे हैं, जिससे यूपी बोर्ड की परीक्षा में कहीं गड़बड़ी की गुंजाइश न रहने पाए।यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर बोर्ड की तरफ से दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके मुताबिक परीक्षा केंद्रों पर 50 फीसदी कक्ष निरीक्षक बाहरी स्कूलों के लगाने होंगे। इनके लिए परिचय पत्र बोर्ड की तरफ से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय भेजे जाएंगे और वहीं से निर्गत किए जाएंगे। डीआईओएस कार्यालय की तरफ से स्कूल प्रधानाचार्य से विषयवार शिक्षकों की जानकारी लेकर उनके पाल्यों के बारे में भी बोर्ड को जानकारी अपडेट की जा रही है।किसी शिक्षक का पाल्य विद्यालय का परीक्षार्थी होगा तो वहां उक्त शिक्षक को कक्ष निरीक्षक नहीं बनाया जाएगा। जनपद में इस बार 111 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के कुल 72 हजार से अधिक विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। इसमें हाईस्कूल में 40 हजार तो इंटरमीडिएट में 32 हजार से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हैं।अगले सप्ताह से पहुंचेंगी उत्तर पुस्तिकाएंबोर्ड की उत्तर पुस्तिका अगले सप्ताह से जिले में पहुंचने लगेंगी। सभी उत्तर पुस्तिकाओं को डीआईओएस ऑफिस में बन रहे कंट्रोल रूम में सुरक्षित कराया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर इसे परीक्षा प्रारंभ होने के एक सप्ताह पहले भेजा जाएगा। परीक्षार्थियों को इस बार उत्तर पुस्तिका के हर पन्ने पर अनुक्रमांक के साथ पुस्तिका क्रमांक भी अनिवार्य रूप से उल्लेख करना होगा। परीक्षा समाप्ति के बाद भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कक्ष में उपस्थित सभी परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं जमा हो गई हैं। इसके बाद परीक्षार्थियों को कक्ष से बाहर निकलने की अनुमति मिलेगी।पहली बार ओएमआर शीट का प्रयोगयूपी बोर्ड के हाईस्कूल की परीक्षा में पहली बार ओएमआर शीट का प्रयोग किया जा रहा है। ओएमआर शीट के रखरखाव, पैकेजिंग एवं प्रेषण आदि के संबंध में पर्याप्त सावधानी बरतनी होगी। किसी भी परिस्थिति में शीट कटने-फटने और मुड़ने से बचाना होगा।आंतरिक मूल्यांकन स्कूलों के लिए चुनौतीहाईस्कूल और इंटरमीडिएट के चार विषयों का आंतरिक मूल्यांकन (छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर अंक) 10 जनवरी से पहले पूरा करने के लिए यूपी बोर्ड का निर्देश है। अभी किसी स्कूल में इसे पूर्ण नहीं कराया जा सका है। जनपद के स्कूल ठंड की अधिकता के कारण छह जनवरी तक बंद हैं और 7 जनवरी को खुलेंगे। स्कूल खुलते ही तीन दिन में परीक्षा पूर्ण कराकर नंबर बोर्ड की वेबसाइट पर देना स्कूलों के लिए चुनौती होगी। नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा का आंतरिक मूल्यांकन कर बोर्ड की वेबसाइट यूपीएमएसपी.ईडीयू.इन पर देनी है। 10 जनवरी को वेबसाइट इसके लिए खुलेगी।बोर्ड की मंशा के तहत परीक्षा की पूरी तैयारी की जा रही है और प्राप्त हो रहे निर्देश भी स्कूलों को त्वरित दिए जा रहे हैं। किसी तरह की लापरवाही होती है तो कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।-प्रदीप कुमार शर्मा, डीआईओएस

रतन गुप्ता उप संपादक

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!