सन्दीप मिश्रा
रायबरेली। रायबरेली के महानायक स्वर्गीय ठाकुर धुन्नी सिंह जी की 37वीं पुण्यतिथि पर एक भावभीनी श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन हुआ। गुरु तेग बहादुर मार्केट सुपर मार्केट में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में स्व. धुन्नी सिंह जी की पुत्री व कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह ने कार्यक्रम में धुन्नी सिंह जी की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित करके पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पश्चात हर वर्ष की भांति इस बार भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए पूनम सिंह ने कहा कि आज मेरे पूज्यनीय पिताजी की पुण्यतिथि है। मेरा अपने पूर्वजों का श्रद्धांजलि देने का मकसद उन्हें स्मरण करने का ही नहीं बल्कि उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर अडिग होकर चलना भी है। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी अपने पूर्वजों का सम्मान भूलती जा ही है। मेरे पिताजी ने अपना जीवन समाज के नाम दिया जिसके कारण उन्हें बलिदान तक देना पड़ा। मेरे जीवन का उद्देश्य अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाना है और समाज के हर तबके तक पहुंचकर उनके सुख-दुख में साथ खड़े रहने का है। इस मौके पर आए हुए लोगों ने अपने-अपने विचार भी व्यक्त किये और धुन्नी सिंह जी को याद करके श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर गीता सिंह, शिल्पी सिंह, कवियत्री श्यामा बुआ, निशा सिंह, सरिता सिंह, रजनी अवस्थी, मधु सिंह, लक्ष्मी सिंह, श्रीमती अग्रहरि, लोधवामऊ प्रधान संगीता, सुषमा सिंह, साधना त्रिपाठी, सभासद संजय श्रीवास्तव, समाजसेवी जगदीश चनानी, महेंद्र अग्रवाल, रजोले मिश्रा, मनोज साहू, सभासद साबिस्ता ब्रजेश, ब्रजेश श्रीवास्तव, पूर्व सभासद सुरजीत कश्यप, संदीप पाठक, रवि सोलोमन, मारुत त्रिपाठी, शहनूर खान, आदिल खान, अरशद खान, दीपू सिंह, अवतार सिंह मोंगा, सुनील अवस्थी, सीपी सिंह, रणजीत सिंह राना, अविनाश सिंह, सूरजपाल सिंह, एडवोकेट संदीप मिश्रा, सुमित सिंह, हरीश सिंह, कुलदीप शर्मा, कुंवर मयंक सिंह, राम बहादुर पासी, विजय जायसवाल, देशराज लालूपुर, अरविंद केवट, प्रदीप सोनकर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।