spot_img
HomeUncategorizedलक्ष्मीपुर क्षेत्र के जंगल किनारे तारबाड़ लगाने को लेकर जायजा लेने पहुंची...

लक्ष्मीपुर क्षेत्र के जंगल किनारे तारबाड़ लगाने को लेकर जायजा लेने पहुंची टीम

रतन गुप्ता उप संपादक —– लक्ष्मीपुर क्षेत्र के जंगल किनारे गांवों में फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए तारबाड़ लगाने की योजना है। विधायक ऋषि त्रिपाठी ने वन मंत्री से मिलकर इस समस्या का समाधान मांगा। वन विभाग की टीम ने… सबकुछ ठीक रहा तो लक्ष्मीपुर क्षेत्र के जंगल किनारे गांवों में फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए तारबाड़ लगेगा। किसानों की इस समस्या को लेकर नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने वन मंत्री से मिलकर जंगल सीमा पर तार बाड़ लगवाने की मांग की थी। वन मंत्री के निर्देश पर विभाग के एसडीओ लक्ष्मीपुर एसके सिंह, रेंजर लक्ष्मीपुर वेद प्रकाश शर्मा, वन दारोगा प्रेमलाल यादव ने लक्ष्मीपुर रेंज के सटे क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि चन्द्र प्रकाश मिश्र ने बताया कि जंगल के किनारे ग्राम पंचायत बकैनिया हरैया, चमैनिया, पिपरा सोहट, मैरी पिपरी, बेलासपुर, लक्ष्मीपुर कैथवलिया, हरमंदिर कला, बड़हरा विशम्भरपुर, पिपरिया, जंगल गुल्हरिया, नवाबी घाट आदि गांव जंगल से सटे हैं। इन ग्रामों में जंगली जानवरों द्वारा किसानों की फसल का अत्यधिक नुकसान किया जा रहा है। इससे किसानो की खून पसीने की कमाई जानवर नष्ट कर देते हैं। किसानों की इस गंभीर समस्या को लेकर विधायक ने वनमंत्री से बात की थी। जंगल के किनारे तारबाड़ लगवाने व सुरक्षा खाई को लेकर वन विभाग की टीम रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों के माध्यम से शासन में भेजेगी।

रतन गुप्ता उप संपादक

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!