spot_img
HomeUncategorizedलखनऊ: नए साल के जश्न पर आज बदला रहेगा शहर का ट्रैफिक,...

लखनऊ: नए साल के जश्न पर आज बदला रहेगा शहर का ट्रैफिक, कई जगहों पर हुई नो एंट्री, खबर पढ़कर ही निकलें घर से

रतन गुप्ता उप संपादक ———— 31 दिसंबर की रात में होने वाले जश्न को देखते हुए पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। हजरतगंज इलाकों में यह बदलाव ज्यादा दिखेगा। नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर में होने वाले विभिन्न समारोहों के मद्देनजर हजरतगंज व आसपास के इलाकों में भारी डायवर्जन रहेगा। दोपहर 2 बजे से देर रात तक यह डायवर्जन लागू रहेगा। रोडवेज बसों को छोड़कर भारी वाहनों के लिए शहर में रात दो बजे तक नो एंट्री लागू रहेगी।ऐसे आ-जा सकेंगे वाहन- महानगर/गोमतीनगर/यूपीटेक चौराहे की ओर से आने वाले वाहन सिकंदरबाग चौराहे से हजरतगंज की ओर जाएंगे। विशेष परिस्थिति में सिकंदरबाग चौराहे से डायवर्जन करने पर ये वाहन सहारागंज, चिरैयाझील तिराहा होकर गंतव्य को जा सकेंगे।- सहारागंज तिराहे से कोई भी वाहन डनलप तिराहे, पुलिस आयुक्त आवास या अल्का तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन सिकंदरबाग चौराहा या चिरैयाझील तिराहा होकर जा सकेंगे।- डनलप तिराहे, पुलिस आयुक्त आवास की तरफ से वाहन सेंट फ्रांसिस, बैंक ऑफ इंडिया या अल्का तिराहा नहीं जा सकेंगे। ये वाहन सहारागंज, सप्रू मार्ग होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।- हजरतगंज चौराहे से कोई भी वाहन अल्का या मेफेयर तिराहा होते हुए परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों को सप्रू मार्ग तिराहे से बाएं डनलप तिराहा, सहारागंज तिराहा या चिरैयाझील तिराहा, संकल्प वाटिका होकर गुजारा जाएगा। यही नहीं मल्टीलेवल पार्किंग हजरतगंज जाने वाले वाहन पार्किंग तक ही जा सकेंगे।- चारबाग से हजरतगंज चौराहा होते हुए परिवर्तन चौक की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे। ये वाहन हुसैनगंज चौराहे से बाएं ओडियन सिनेमा (डाॅ. सूजा रोड) कैसरबाग होकर जा पाएंगे।- अलीगंज या महानगर, कैसरबाग से परिवर्तन चौक होकर आने वाले वाहन केडी सिंह बाबू स्टेडियम होते हुए हजरतगंज नहीं जा सकेंगे। ये वाहन स्टेडियम तिराहे से बाएं मुड़कर चिरैयाझील तिराहा, संकल्प वाटिका/सिकंदरबाग या परिवर्तन चौक, सफेद बारादरी से कैसरबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।- लालबाग, कैपर रोड की ओर से वाल्मीकि तिराहे की ओर आने वाले वाहन वाल्मीकि तिराहे से दाहिने नहीं जा सकेंगे। ये वाहन वाल्मीकि तिराहे से बाएं डीएम आवास, प्रेस क्लब, परिवर्तन चौक की ओर भेजा जाएगा। – नवल किशोर रोड, लीला टाकीज तिराहे से कोई भी यातायात बैंक ऑफ इंडिया तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। यह यातायात आयकर भवन तिराहा, सेंट लॉरेंस कॉलोनी होकर जा सकेंगे।- लालबाग चौराहे से कोई भी वाहन मेफेयर, अल्का तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा। इधर के वाहनों को कैपिटल तिराहा होकर निकाला जाएगा।- महानगर की तरफ से आने वाली रोडवेज व सिटी बसें सिकंदरबाग व हजरतगंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगी। इन्हें संकल्प वाटिका तिराहे से बैकुंठधाम तिराहा, 1090 चौराहा, गोल्फ क्लब चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा होकर निकाला जाएगा।- अयोध्या रोड से कैसरबाग आने जाने वाली बसें सिकंदरबाग, हजरतगंज चौराहा के बजाय पीएनटी (बालू अड्डा) तिराहे से बैकुंठधाम तिराहे से बाएं संकल्प वाटिका, लक्ष्मण मेला बंधा होते हुए क्लार्क अवध तिराहा की ओर से कैसरबाग जा सकेंगी। – कमता की तरफ से आने वाली सिटी बसें 1090 चौराहा से सिकंदरबाग, हजरतगंज नहीं जा सकेंगी। बल्कि इन्हें 1090 चौराहे से सीधे गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग चौराहा होकर निकाला जाएगा।- चारबाग की तरफ से हजरतगंज की ओर आने वाली रोडवेज व सिटी बसें केकेसी तिराहा से कुंवर जगदीश चौराहा, कैंट होकर या हुसैनगंज चौराहा से कैसरबाग, रॉयल होटल (बापू भवन) से डीएसओ चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगी।- अब्दुल हमीद चौराहा से एमबी क्लब, नेहरू चौराहा से होकर वाहन नहीं जा सकेंगे। ये वाहन अटल रोड से गुरुद्वारा चौराहा कैंट होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।- शहीद पथ से पलासियो आने वाले वाहन इकाना रैंप व टेंडरपाम के सामने शहीद पथ रैंप से नहीं जा सकेंगे। ये वाहन अहिमामऊ रैंप से नीचे उतरकर बाएं सुल्तानपुर रोड पर लगभग 2 किमी आगे चलकर एचसीएल तिराहा से बाएं मुड़कर पलासियो मॉल की तरफ जाएंगे, जबकि वापसी टेंडरपाम रैंप के रास्ते होगी। हजरतगंज में पार्किंग के लिए ये इंतजाम रहेंगे1-तेलीबाग, कैंट, गोमतीनगर से हजरतगंज आने वाले वाहन हजरतगंज चौराहे से मल्टीलेवल के प्रवेश द्वार से दाहिने मुड़कर पार्किंग में जा सकेंगे। वापसी में नवल किशोर स्थित निकासी द्वार से निकल कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।2-अमीनाबाद, कैसरबाग, चारबाग, राजाजीपुरम से हजरतगंज आने वाले वाहन कैपिटल तिराहा/लालबाग होकर नगर निगम के सामने भूमिगत पार्किंग में पार्क होंगे।3- अलीगंज व चौक से हजरतगंज आने वाले वाहन सरोजिनी नायडू पार्क मल्टीलेवल पार्किंग डीएम आवास के सामने पार्क होंगे।4- सहारागंज माॅल जाने वाले वाहन सप्रू मार्ग या चिरैयाझील होकर ही पार्किंग में जा सकेंगे

रतन गुप्ता उप संपादक

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!