सिंदुरिया/मिठौरा। गोरखपुर जनपद के पीपीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता महिला ने सिंदुरिया थाना क्षेत्र के अपने मायका के गांव निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण व उसके पति द्वारा विदेश से भेजे गए पांच लाख रूपये लेकर जान माल की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले में पीड़िता ने सिंदुरिया पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस को दिए तहरीर में पीड़िता ने लिखा है कि दो वर्ष पूर्व रोजी-रोटी के सिलसिले से विदेश कमाने चले गए। जिसके बाद पीड़िता अपने मायके रहने लगी। इसी बीच पीड़िता का प्रेम संबंध मायके के रहने वाले एक युवक से हो गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक उसे अपने बहकावे में लेकर विगत 4 अगस्त को हैदराबाद लेकर चला गया और वहीं उसके साथ शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बनता रहा। साथ ही उसके पति द्वारा विदेश से भेजा गया पांच लाख रुपया खर्च कर दिया। विरोध करने पर मारने पीटने लगा और जान माल की धमकी देते हुए शादी से इंकार कर दिया। 28 अगस्त को किसी तरह मौका पाकर पीड़िता हैदराबाद से भाग कर मायके आई और परिजनों से आपबीती बताई। इस संबंध में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि मनीष जायसवाल पुत्र घिसियावन के विरुद्ध बलात्कार, धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।