महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल में डीजी शक्ति मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण योजना 2023- 24 के तहत आज नगर पंचायत परतावल के आज परतावल में स्व० भभूति निजी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में बतौर मुख्यातिथि के रूप में भाजपा युवा नेता प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह ने कुल 53 टैबलेट और स्मार्टफोन दिए।
निर्भय सिंह ने कहा,
“शिक्षा प्राथमिकता होना चाहिए” “डिजिटल युग है, डिजिटल होकर पढ़ो”।
कहा कि इसका प्रयोग सिर्फ पढ़ाई में करना है न कि व्यर्थ की चीजों पर। उन्होंने छात्रों का ध्यान बढ़ते हुए सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर विशेष रूप से केंद्रीय किया।
इस अवसर पर उमेश गुप्ता, बागेश कसौधन, अनुज कुमार गौतम, योगेंद्र पाण्डेय, कौशल श्रीवास्तव एवं तमाम अध्यापक गण रहे।