spot_img
HomeUncategorizedसमाजसेवी राजन वर्मा ने सी एच सी पहुचकर जाना घायलों का हाल...

समाजसेवी राजन वर्मा ने सी एच सी पहुचकर जाना घायलों का हाल हर सम्भव मद्त करने का दिया आश्वासन

नगर पंचायत परतावल के सबसे चर्चित युवा दिलो की शान बुजुर्गों का मान समाजसेवी युवा नेता राजन वर्मा को सूचना मिली नगर पंचायत परतावल सी एच सी पर दो अलग अलग रोड दुर्घटना शिकार गंभीर अवस्था में पड़े सभी घायलों को देखने नगर पंचायत परतावल सी एच सी इमरजेंसी में पहुंच कर अपने उपस्थिति में सकुशल इलाज कराए दो गंभीर व्यक्तियों में उनके परिवार के सहमति से एक को सदर अस्पताल महराजगंज,तो दूसरे को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिये रेफर करवा कर हर संभव मदद का आश्वासन दिये समाजसेवी राजन वर्मा की समाजसेवा देख कर लोगों में एक नई उम्मीद की किरण जगी इनकी लोकप्रियता क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया इस विषय में समाजसेवी राजन वर्मा से पूछे जाने पर कहा मेरी पहली प्राथमिकता गरीब असहाय लोगो की मदद करना है इंसान की जन्म 52 अरब वर्ष एवं 84 लाख योनियों में भटकने के बाद मानव शरीर मिलता है इस लिए सबको अपनी इच्छा अनुसार लोगो की सेवा करना चाहिए

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!