

गोरखपुर।सेवा सप्ताह के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पटेल नगर में सक्षम के सौजन्य से आज मेडिकल कैंप का आयोजन पुर्दिलपुर वार्ड के शांति कुंज हाल/पार्क में स्थानीय पार्षद मनु जायसवाल के सहयोग से निश्चित हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे नगर निगम पूर्व उपसभापति सुरेन्द्र जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर शिविर कैम्प का शुभारंभ किया, जहां सभी बीमारियों से संबंधित शहर के मुख्य डॉक्टर डॉ शिव शंकर शाही सर्जन,डॉ मुकेश शुक्ला न्यूरोसर्जन,डॉ कंचन लता पांडेय स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ (पूर्व निदेशक उत्तर प्रदेश शासन), डॉ वाई सिंह नेत्र रोग.विशेषज्ञ, डॉ शांतनु प्रकाश अग्रवाल फिजिशियन व मनोरोग,डॉ अमित मिश्रा हड्डी रोग विशेषज्ञ ,डॉ सुगंधा गुप्ता, डॉक्टर अमित द्विवेदी बच्चों के दंत रोग विशेषज्ञ,डॉ रवि प्रकाश फिजिशियन ,डॉ राजू कथवाल न्यूरो फिजिशियन उपस्थित रहें जहाँ 252 नागरिको का पूर्णतया निशुल्क इलाज साथ दवा भी निशुल्क वितरित किए गया । कैंप में मुख्य उपस्थिति धवल दुबे सेवा प्रमुख,
दुर्गा प्रसाद गुप्ता सह कार्यवाह, सचिन गुप्ता धर्मशाला पार्षद प्रत्याशी भाजपा ,धर्मेंद्र सिंह सह सेवा प्रमुख, ओम प्रकाश मिश्रा कार्यवाह, त्रिलोकी गुप्ता व्यवस्था प्रमुख, प्रशान्त चौहान व्यवस्था प्रमुख, संजय सागर त्रिपाठी पालक, कृष्ण मोहन गुप्ता संघ चालक उपस्थित रहे।