नौतनवा संवाददाता अश्वनी पाठक
महराजगंज:- सेवा भारती नौतनवा-महाराजगंज के तत्वावधान में बड़े हर्षोल्लास और खुशी के वातावरण में आज दिनांक 14 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी दिवस मनाया गया, हिन्दी दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सेवा भारती के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा ने कहा कि हिन्दी हमारी राष्ट्र भाषा है यह भाषा हम सभी को अध्यात्म से भी जोड़ता है, अध्यनरत छात्र छात्राओ को बताया कि प्रातः काल सूर्योदय के पुर्व पढ़ाई करने वाले विद्यार्थि मेधावियों की श्रेणी में आते हैं, नितदिन प्रातः काल माता-पिता के पैर एवं धरती को स्पर्श कर आशिर्वाद अवश्य प्राप्त करना चाहिए, जिला संगठन मंत्री संदीप सिंह ने सेवा भारती के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों को विस्तार से बताया, प्रधानाध्यापक विरेंद्र त्रिपाठी जी एवं वरिष्ठ अध्यापक रामआग्या यादव जी ने संयुक्त रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया, कार्यक्रम को संचालन वरिष्ठ अध्यापक शिवशंकर मधेशीया ने किया, अंत में सेवा भारती ने कक्षा आठवीं,सातवीं,छठवीं क्लास के प्रथम छात्र छात्राओ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना किया !