spot_img
HomeUncategorizedअंर्न्तराष्टीय कथाकार आचार्य उपेंद्र तिवारी ने दिया श्रीमद्भागवत का सांराश

अंर्न्तराष्टीय कथाकार आचार्य उपेंद्र तिवारी ने दिया श्रीमद्भागवत का सांराश

शिवानन्द त्रिपाठी की रिपोर्ट

महराजगंज सदर तहसील के शास्त्री नगर में चल रहे श्री मद भागवत कथा में अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित उपेन्द्र तिवारी ने सुनाते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन में जाने अनजाने प्रतिदिन कई पाप होते है। उनका ईश्वर के समक्ष प्रायश्चित करना ही एक मात्र मुक्ति पाने का उपाय है। उन्होंने ईश्वर आराधना के साथ अच्छे कर्म करने का आह्वान किया।उन्होंने ईश्वर आराधना के साथ अच्छे कर्म करने का आह्वान किया। उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने जीवन में सत्संग व शास्त्रों में बताए आदर्शों का श्रवण करने का आह्वान करते हुए कहा कि सत्संग में वह शक्ति है जो व्यक्ति के जीवन को बदल देती है। उन्होंने कहा कि व्यक्तियों को अपने जीवन में क्रोध, लोभ, मोह, हिंसा, संग्रह आदि का त्यागकर विवेक के साथ श्रेष्ठ कर्म करने चाहिए। व्यासपीठाधीश्वर ने रविवार को भागवत कथा के दौरान कपिल चरित्र, सती चरित्र, धु्रव चरित्र, जड़ भरत चरित्र, नृसिंह अवतार आदि प्रसंगों पर प्रवचन करते हुए कहा कि भगवान के नाम मात्र से ही व्यक्ति भवसागर से पार उतर जाता है। उन्होंने भगवत कीर्तन करने, ज्ञानी पुरुषों के साथ सत्संग कर ज्ञान प्राप्त करने व अपने जीवन को सार्थक करने का आह्वान किया। भजन मंडली की ओर से प्रस्तुत किए गए भजनों पर श्रोता भाव विभोर होकर नाचने लगे। श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथावाचक अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित उपेन्द्र तिवारी जी महाराज ने कहा कि वैराग्य मानव को ज्ञानी बनाता है। वैराग्य में मानव संसार में रहते हुए भी सांसारिक मोहमाया से दूूर रहता है। उन्होंने वाराह अवतार सहित अन्य प्रसंगों पर प्रवचन किए। इससे पूर्व यजमान उमा शंकर शुक्ला की ओर से पूजा-अर्चना की गई। इसी प्रकार कथास्थल पर रात के समय दूसरे चरण में शिव तांडव झांकी प्रस्तुत की गई ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!