spot_img
HomeUncategorizedअनुदेशक व शिक्षकों ने बीएसए को सौपा ज्ञापन

अनुदेशक व शिक्षकों ने बीएसए को सौपा ज्ञापन

संवाददाता अंगद कुमार प्रजापति

30 सितंबर को होगा परियोजना का घेराव: बालमुकुंद निषाद

गोरखपुर। पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद निषाद, जिला अध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश धर दुबे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आठ सूत्रीउ मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा।
मीडिया से मुखातिब होते हुए श्री निषाद ने कहा कि अनुदेशक वर्ष 2013 से जूनियर हाई स्कूल में विषय विशेषज्ञ के रूप में नियुक्त किए गए लगभग 10 साल बीत गए लेकिन सरकार हाई कोर्ट का आदेश भी नहीं मानने को तैयार नहीं है हम अनुदेशक साथी मांग करते हैं कि स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा कला शिक्षा तथा कार्यानुभव शिक्षा को नियमित आधार पर न्यूनतम वेतनमान सहित बेसिक शिक्षकों के समान समस्त सुविधाएं प्रदान की जाएं निमितिकरण की व्यवस्था लागू होने तक न्यूनतम भुगतान तत्काल प्रभाव से किया जाए नामांकित छात्र संख्या 100 से कम होने पर अनुदेशको को हटाने जैसे आदेश वापस लिए जाए विद्यालय में 6 से 8 मैं कला शिक्षा कंप्यूटर शिक्षा उद्यान एवं फल संरक्षण विषय की किताबें बच्चों को उपलब्ध कराई जाएं स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा विषय के अनुदेशको को नियुक्ति खेल शिक्षक के रूप में की गई है को जनपदों में ब्लॉक व्यायाम शिक्षक जिला व्यायाम शिक्षक के रूप में की जाए महिला अनुदेशको को सीसीएल की सुविधा प्रदान की जाए महिलाओं को अपने ससुराल में स्थानांतरण की सुविधा प्रदान की जाए
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश धर दुबे ने अनुदेशको के धरने एवं ज्ञापन कार्यक्रम का समर्थन करते हुए कहा कि अनुदेशक विद्यालयों में एक ही छत के नीचे समान कार्य करते हैं नियतीकरण की मांग न्याय संगत है जो भी अनुदेशक प्रदेश स्तर पर धरना करने का निर्णय लेते हैं तो प्राथमिक शिक्षक संघ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने को तैयार है
जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानी तो आगामी 30 सितंबर को राज्य परियोजना कार्यालय निशातगंज का घेराव करने के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर जिला जिला उपाध्यक्ष शेषनाथ यादव प्रदेश संयुक्त मंत्री भारत भूषण यादव ज्ञानेश्वर सुनील कुमार पासवान लव कुमार सिंह देवेंद्र सिंह त्रिभुवन भारती दिनेश कुमार पासवान अरविंद कुमार सिंह पवन कुमार भारती राजू कुमार मुन्नालाल दिवाकर शैलेंद्र यादव रमेश कुमार निषाद शिवकुमार लालमन शिव कुमार संदीप पांडे रंजीत यादव देवेंद्र बृजेश कुमार नीतू सिंह नीलम शाही सरोज चौधरी गीतांजलि एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के अजय सिंह राजेश सिंह सहित जिला कार्यकारिणी के सैकड़ो लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!