spot_img
HomeUncategorizedअब सरकारी राशन की दुकानों से उचित मूल्य पर उपभोक्ता खरीद सकेंगे...

अब सरकारी राशन की दुकानों से उचित मूल्य पर उपभोक्ता खरीद सकेंगे खाद्यान्न सामग्री

चौक बाजार
नगर पंचायत चौक के कोटेदार रामविजय चौधरी के घर शनिवार को कोटेदार संघ के जनपद इकाई की एक बैठक जिलाध्यक्ष पौहारी शरण की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।बैठक का संचालन कर रहे संघ के जिला महामंत्री रमेश चंद गोंड ने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री ने मंच से शुक्रवार को कोटेदारों की आय को मजबूत करने एवं गरीबों को सस्ते दरों पर जरूरत की समान उपलब्ध कराने हेतु सरकार की उपलब्धियों व प्रयासों को दोहराया है । गोंड ने कहा कि अब सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर लोगों के दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली समस्त वस्तुओं की भी बिक्री उचित मूल्य पर की जाएगी ।
।उपस्थित दुकानदारों को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव राजेन्द्र सोनी ने कहा कि कोटेदारो की आजीविका को मजबूत बनाने के लिए साशन ने मन बना लिया है ।अब अनेक तरह के उत्पादों को कोटे की दुकानों पर उपलब्ध कराया जाएगा जिसकी बिक्री उचित मूल्य निर्धारित कर करायी जाएगी ।सरकार के इस फैसले से गरीबों का पैसा बचेगा और उन्हें उनके आवश्यकता की तमाम सामग्री एक ही दुकान से उपलब्ध करा दी जाएगी ।इस क्रम में नमक,सर्फ,बिस्कुट मसाला,साबुन,बेकरी,दूध का पैकेट,माचिस,झाड़ू, अगरबत्ती, रस्सी आदि उपलब्ध कराई जाएगी ।इसी क्रम में बुनकर सर्फ के प्रोपराइटर राज गोपाल मौर्य ने कहा कि हमारा उत्पाद प्रत्येक कोटे की दुकान पर बाजार के सर्फ से सस्ते दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है । इस अवसर पर

ब्लाक अध्यक्ष मिठौरा मार्कण्डेय पटेल
ब्लाक अध्यक्ष सिसवा ईश्वर चन्द पटेल
ब्लाक अध्यक्ष निचलौल कमल किशोर यादव
ब्लाक अध्यक्ष सदर सरफुद्दीन अली,ज्ञान प्रभाकर,नाथू गोंड आदि लोग उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!