संदीप मिश्रा रायबरेली,– जनभागीदारी के अंतर्गत आज आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी पुस्तक मेला परिसर में भव्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लेप्रोसी, मलेरिया, आयुष्मान कार्ड और क्षयरोग विभाग द्वारा जनजागरूकता हेतु स्टॉल लगाए गए।कार्यक्रम में बिरला कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से “100 पोषण पोटली” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सांकेतिक रूप से कुछ मरीजों को पोटलियाँ भेंट की गईं, वहीं शेष पोटलियाँ अमावा क्षेत्र में वितरित की जाएंगी। बिरला कॉरपोरेशन लिमिटेड के यूनिट हेड द्वारा किये गए इस पुनीत कार्य की सराहना की गई। इस दौरान बिरला कंपनी से मुकेश सिंह और विश्वजीत साहो उपस्थित रहे।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की ओर से भी स्टॉल लगाया गया, जिसमें शुगर, बीपी और अन्य स्वास्थ्य जांचें की गईं। एलकेम कंपनी द्वारा भी शुगर जांच की व्यवस्था की गई थी।IMA रायबरेली के प्रेसिडेंट डॉ. संजीव जायसवाल, डॉ. मनीष सिंह चौहान, डॉ. बृजेश सिंह सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे। मेला समिति की ओर से आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया, साथ ही “पोषण पोटली” भी वितरित की गई।आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति न्यास के संयोजक श्री गौरव अवस्थी जी को उपस्थित जनों ने बुके भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर टीबी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री करुणा शंकर मिश्र ने सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा > “स्वास्थ्य मेला समाज को स्वस्थ दिशा देने का प्रयास है। बिरला कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा किए गए इस जनहितकारी कार्य ने सेवा भावना का उदाहरण प्रस्तुत किया है। स्वास्थ्य विभाग, आई एम ए टीम, एवं सभी सहयोगियों का समर्पण सराहनीय है।”कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक अभय मिश्रा, अमितश्रीवास्तव मनीष श्रीवास्तव, ऋषिकेश त्रिपाठी, आशुतोष त्रिपाठी, विकास बाजपेई, प्रशांत शुक्ला अमित सिंह, संजय प्रजापति, रिजवाना परवीन, संदीप शर्मा देवानंद प्रजापति अरुण वरुण देव ,सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी पुस्तक मेला रायबरेली में भव्य स्वास्थ्य मेला संपन्न
RELATED ARTICLES



