spot_img
HomeUncategorizedआबकारी विभाग द्वारा सहजनवा में अवैध/कच्ची शराब के विरुद्ध चलाया गया सघन...

आबकारी विभाग द्वारा सहजनवा में अवैध/कच्ची शराब के विरुद्ध चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

आबकारी आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 05 विपिन राय,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र6 पुंकेश कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र4 अर्पित शुक्ला एवं थाना गीडा की संयुक्त टीम द्वारा अवैध /कच्ची शराब के विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर दी जा रही दबिश के क्रम में दिनाँक 07/10/2024 को तहसील सहजनवा में विभिन्न स्थानों पर दविश दी गयी।दबिश के दौरान गीडा में बंद औद्योगिक इकाइयों, फर्नीचर का विनिर्माण करने वाली इकाइयों, ढाबे,होटल, कबाड़ी की दुकानें, ईंट भट्ठे इत्यादि की चेकिंग की गई। दबिश के दौरान लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत 01अभियोग पंजीकृत किया गया । दबिश के दौरान मदिरा की कई दुकानों की चेकिंग भी की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!