spot_img
HomeUncategorizedएएसपीएम पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में पास होकर...

एएसपीएम पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में पास होकर विद्यालय का बढ़ाया मान

महाराजगंज जनपद के सुमेरगढ़ में स्थित ए एस पी एम विद्यालय में
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024-25 में शामिल छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि अपनी प्रतिभा का भी लोहा मनवाया
इसी क्रम में इंटरमीडिएट के छात्र स्वतंत्र सिंह 88.2% प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।क्रमश: द्वितीय स्थान
छात्रा पारुल सिंह 87.8% , तृतीय स्थान पुष्पकर शुक्ला 85.8%,अर्पित लेविन 85.8%,विवेक मौर्य 83%,आदित्य सिंह 80% दिव्यांश त्रिपाठी 79.8%,सुशांत नारायण 78.2%,आशीष कुमार पटेल 77.2,दिव्यांशु सिंह 76.2%,आशुतोष कुमार यादव 73.4% अंक प्राप्त कर स्कूल का मान सम्मान बढ़ाया।
10वी के प्रतिभाशाली छात्रा शाहीन अंसारी 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
द्वितीय स्थान मोहम्मद अनस खान 92.8 प्रतिशत।
तृतीय स्थान सुमित यादव 91 प्रतिशत।
सृष्टि सिंह 90.4 प्रतिशत,अनन्या सिंह 90.2 प्रतिशत,विराट चौरसिया 90.2 प्रतिशत,विपिन कुमार गुप्ता 89.6 प्रतिशत,नीतिल प्रजापति 88.8%,नृपेंद्र यादव 88.2%,अरुण साहनी 87.4%
अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान सम्मान बढ़ाया
अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह ‘बबलू’ , तेज तर्रारदैनिक जागरण पत्रकार व समजसेवी सुधीर चंद पाण्डेय डायरेक्टर अम्बरीष मल्ल, प्रधानाचार्या श्रीमती जयमाला मल्ल,उप प्रधानाचार्य अमित सिंह,दिनेश सर , अनिल सर,राहुल सर , यूबी सर,पूजा मैम,कशिश मैम,मनु सर ने विद्यार्थियों को माल्यार्पण एवं मिठाई खिला कर उन्हें सम्मानित किया तथा सभी
शिक्षको ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!