अवधेश पांडेय उप संपादक गोरखपुर।———- रमजान के दूसरे दिन 14 मार्च को पड़ने वाले होली को लेकर दोनों समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों की बैठक थाना तिवारीपुर में एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। संचालन का दायित्व कोतवाली सीओ ओंकार दत्त तिवारी ने निभायी। बैठक में दोनों समुदायों के सुझाव को सुनते हुए एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि होली का पर्व और पवित्र माह रमजान को आपस में मिलजुलकर आपसी भाईचारे के साथ मनाकर आपसी सौहार्द को स्थापित करें। उन्होंने विभिन्न त्योहारों को सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील करते हुए कहा कि अपने आस-पास होने वाली छोटी-छोटी घटनाओं पर नजर रखने तथा उसके बारे में अधिकारियों को सूचित करने की आवश्यकता है, कानून को हाथ में लेने की किसी को भी इजाजत नहीं है। साथ ही सभी त्योहार पुराने परम्परागत तरीके से ही मनाये जायें, किसी भी तरह के ग़ैर पारंपरिक जुलूस ना निकालें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरुप ही ध्वनि विस्तारक यन्त्र लाउडस्पीकर का प्रयोग करें, डीजे व लाउडस्पीकर की ध्वनि नियंत्रित रहे व किसी भी तरह का कोई आपत्तिजनक गाना नहीं चलायें, जिससे किसी व्यक्ति या किसी धर्म की भावना आहत होती हो। किसी भी तरह की कोई घटना होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करें।बैठक में सीओ कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर खबरों की पुष्टि के बगैर किसी भी व्यक्ति की संलिप्तता भ्रामक खबर को फैलाने के लिए पायी जाती है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि असामाजिक और अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर को फैलाने से बचें। जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए वैधानिक नियमों का शत प्रतिशत अनिवार्य रुप से पालन किया जाना है। अगर कोई अराजकतत्व अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा, उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर थाना तिवारीपुर के थाना प्रभारी पंकज कुमार गुप्ता ने कहा कि होली के समय सभी मस्जिदों पर विशेष निगरानी रहेगी। होली का पर्व आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाया जाए। जिस किसी को रंग से परहेज है, वहां पर जबरदस्ती रंग ना डाला जाये।बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, दीनानाथ पांडेय, अखिलेश कुमार, राजेश पांडेय, अरुण दुबे, हैदर अली खान, रोहित साहू, रजत सिंह, हिमांशु शेखर, प्रियंका मौर्या, प्रगति यादव, सोनाली वर्मा, अनीषा गौतम के अलावा पार्षद श्रवण पटेल, अभिषेक शर्मा, शिवेंद्र मिश्रा, सौरभ विश्वकर्मा, जुबेर अहमद, जयंत निषाद, वजीउल्लाह अंसारी, मतीउद्दीन, डा.सुधाकर पांडेय, अब्दुल्लाह, आदिल अमीन, मुर्तजा हुसैन रहमानी, डीके गुप्ता, आबिद खान, सैयद इरशाद अहमद, हाजी सोहराब खान, डा. सरवर हुसैन, शकील शाही, मुहम्मद रजा लड्डन खान, गुलाम अली खान, हाजी खुर्शीद आलम, मुहम्मद युनुस अंसारी, मुहम्मद असलम खान, अनीस एडवोकेट, सैयद रेहान, आफताब अहमद मुन्ना, मनीष श्रीवास्तव, इसरार अहमद, रतन चंद्र चौरसिया बब्बू, आफताब विक्की सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
अवधेश पांडेय उप संपादक गोरखपुर